11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिला एक और मौका, महिला हज के लिए 23 मई तक कर सकेंगी आवेदन

मेहरम कोटि के लिए 200 सीटें सुरक्षित पटना : मेहरम कोटि के तहत सुरक्षित 200 सीटों पर 23 मई तक आवेदन किया जा सकता है. इस कोटि में ऐसी मुसलिम महिला हज के लिए आवेदन कर सकती हैं, जो ससमय पासपोर्ट नहीं बनने के कारणफाॅर्म नहीं भर सकी थीं, जबकि उनके मेहरम रिश्तेदार हज के […]

मेहरम कोटि के लिए 200 सीटें सुरक्षित
पटना : मेहरम कोटि के तहत सुरक्षित 200 सीटों पर 23 मई तक आवेदन किया जा सकता है. इस कोटि में ऐसी मुसलिम महिला हज के लिए आवेदन कर सकती हैं, जो ससमय पासपोर्ट नहीं बनने के कारणफाॅर्म नहीं भर सकी थीं, जबकि उनके मेहरम रिश्तेदार हज के लिए चयनित हो चुके हैं.
ऐसी कोटि की इच्छुक महिला हज आवेदन फाॅर्म के साथ मेरहम कोटि की पहचान का प्रमाण और हज 2016 के लिए मेहरम के साथ सम्मिलित नहीं होने का कारण का लिखित आवेदन के साथ हज फाॅर्म 23 मई तक बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय में जमा कर सकती हैं.
बिहार राज्य हज समिति के माननीय अध्यक्ष हाजी मो इलियास उर्फ सोनू बाबू ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई के सर्कुलर नंबर 11 के अनुसार इसके लिए फॉर्म लिये जायेंगे. इसका आवेदन फाॅर्म बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए बिहार राज्य हज समिति के फोन नंबर 0612–2203315 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें