Advertisement
गांधी सेतु पर जाम : फिर फंसीं दूल्हे राजा की गाड़ियां और एंबुलेंस भी
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर लगातार चौथे दिन बुधवार को भी दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रही. दरअसल लग्न में वाहनों की भरमार होने के कारण जाम की समस्या गंभीर हो गयी है. जाम से निबटने के लिए यातायात पुलिस ने जो रणनीति बनायी है, इसके […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर लगातार चौथे दिन बुधवार को भी दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रही. दरअसल लग्न में वाहनों की भरमार होने के कारण जाम की समस्या गंभीर हो गयी है. जाम से निबटने के लिए यातायात पुलिस ने जो रणनीति बनायी है, इसके तहत मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक दिया गया है ताकि यात्री वाहनों खासतौर पर शादी-ब्याहवाले वाहनों को आगे निकाला जा सके. इस नीति के बाद जाम में फंसे लोगों को थोड़ी राहत मिली. जाम की यह स्थिति सुबह से ही रुक-रुक कर बन रही थी.
एनएच पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर पश्चिम में नंदलाल छपरा से आगे तक जाम की स्थिति थी. इधर, पूरब में जाम की स्थिति दीदारगंज तक कायम थी. सेतु पर भी दोनों लेन में रुक-रुक कर वाहनों की रफ्तार थम रही थी.खासतौर पर वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 38 से लेकर 46 के बीच में जाम की स्थिति अधिक थी. ऊमस भरी गरमी में लग रहे जाम की वजह से यात्रियों खास कर महिलाओं व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जाम में फंसे वाहन सरपट दौड़ने के बजाय रेंग रहे थे.
यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि लग्न की वजह से वाहनों का दवाब बढ़ गया है. जाम से निबटने को एनएच व गांधी सेतु पर मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को निकाला जा रहा है, जिससे यात्रियों को राहत मिली है. जाम कम होने पर धीरे-धीरे मालवाहक वाहनों को भी कतार में छोड़ा जा रहा है. हालांकि, शाम के समय जाम की समस्या ज्यादा गंभीर होने लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement