Advertisement
कहीं मेंटेनेंस की मार कहीं अघोषित कटौती
पटना : राजधानी में बिजली सेवा पर कहीं मेंटेनेंस की मार पड़ रही है, तो कहीं अघोषित कटौती का दौर चल रहा है. भीषण गरमी में आमलोग बिजली की आंखमिचौनी से पूरी तरह परेशान हैं. बाजार से लेकर घरों तक इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है और जेनरेटर के साथ इनवर्टर पर निर्भरता बढ़ […]
पटना : राजधानी में बिजली सेवा पर कहीं मेंटेनेंस की मार पड़ रही है, तो कहीं अघोषित कटौती का दौर चल रहा है. भीषण गरमी में आमलोग बिजली की आंखमिचौनी से पूरी तरह परेशान हैं. बाजार से लेकर घरों तक इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है और जेनरेटर के साथ इनवर्टर पर निर्भरता बढ़ गयी है.
बुधवार को भी सुबह में जीपीओ गोलंबर, न्यू मार्केट, बुद्ध मार्ग में बिजली कटौती हुई. तारामंडल और पटना म्यूजियम भी इसके कारण प्रभावित हुए. इसका कारण मेंटेनेंस को बताया गया.
इसके साथ ही बुधवार को दिन भर अघोषित कटौती कई मुहल्ले में देखने को मिली. इसमें पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजाबाजार, राजीव नगर, इनकम टैक्स गोलंबर, गांधी मैदान और अशोक राजपथ सहित दर्जनों मुहल्ले शामिल है. इन मोहल्लों में बिजली एक से दो घंटे के आसपास काटी गयी. पेसू कारणों को लेकर कुछ भी साफ तौर पर कहने से बच रहा है.
आज भी दो घंटे कटौती
गुरुवार को भी सुबह 8 से 10 बजे तक बिजली की कटौती दो दर्जन से ज्यादा मोहल्लों में होगी. 11 केवीए मौर्य लोक से पीजी टू फीडर, एसके पुरी पीएसएस से बीसी रोड, एसकेपुरी पीएसएस से बोरिंग रोड फीडर और पीएमसीएच पीएसएस से आइजीआइएमएस पीएसएस इलाके में बिजली कटेगी.
इसके कारण गांधी मैदान, गोलघर, चौराहा, छज्जूबाग चीना कोठी में सुबह आठ से नौ, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड चौराहा पर सुबह आठ से नौ, सुबह नौ से दस बजे तक चिल्ड्रेन पार्क, यमुना अपार्टमेंट, बोरिंग रोड और बसावन पार्क में, सुबह आठ से साढ़े नौ बजे तक पीएमसीएच हॉस्पिटल, खजांची रोड, मखनियां कुआं, यूनिवर्सिटी एरिया, जीएम रोड, पटना मार्केट, सब्जीबाग, दरियापुर और लंगरटोली में बिजली कटेगी. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट कॉलोनी और समनपुरा में सुबह आठ से दस तक बिजली कटी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement