Advertisement
चुनाव प्रचार करने पर महिला प्रत्याशी को पीटा, पीड़िता पहुंची थाना
मनेर : बुधवार को बांक पंचायत से पंचायत चुनाव में समिति सदस्य के लिए चुनाव मैदान में उतरी एक महिला को कुछ लोगों ने पीटा, क्योंकि वह अपना चुनाव प्रचार कर रही थी. घायल महिला किसी तरह उन लोगों के बीच से भाग कर मनेर थाने पहुंची. जहां आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. भतहेरी […]
मनेर : बुधवार को बांक पंचायत से पंचायत चुनाव में समिति सदस्य के लिए चुनाव मैदान में उतरी एक महिला को कुछ लोगों ने पीटा, क्योंकि वह अपना चुनाव प्रचार कर रही थी. घायल महिला किसी तरह उन लोगों के बीच से भाग कर मनेर थाने पहुंची.
जहां आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. भतहेरी गांव निवासी कविता देवी ने आरोप लगाया कि बांक पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी के रूप में वह चुनाव मैदान में उतरी हुई और अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पंचायत में लोगों के यहां पहुंच कर अपने पक्ष में वोट मांग रही थी. इसी बीच गांव के ही सुनील राय ने विरोध किया कि वह चुनाव प्रचार नहीं करे. धमकी देने लगे क्योंकि उसके घर की महिला भी इसी पंचायत से चुनाव लड़ रही है.
उसने सुनील राय की एक ना सुनी और प्रचार करती रही, जिसे देख कर वह भड़क उठे और मारपीट करने लगे. इसके अलावे उनके घर के लोगों के साथ भी मारपीट की. इस मामले मेें प्रत्याशी ने मनेर थाना में आवेदन देकर सुनील समेत अन्य लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. इस मामले में थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement