Advertisement
पेट्रोल पंपों पर शौचालय और पेयजल नहीं होने पर कार्रवाई
पटना : राजधानी के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर नहीं शौचालय है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था. इससे पेट्रोल या डीजल लेनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. परेशानी को देखते हुए मंगलवार को डीएम एसके अग्रवाल ने जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिकों को सख्त निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के […]
पटना : राजधानी के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर नहीं शौचालय है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था. इससे पेट्रोल या डीजल लेनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. परेशानी को देखते हुए मंगलवार को डीएम एसके अग्रवाल ने जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिकों को सख्त निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय, पेयजल व फर्स्ट एड किट की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि लाइसेंस की सेवा-शर्त के अनुसार ग्राहकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करानी है. लेकिन, यह सुविधा ग्राहकों को नहीं मिल रही है.
पंप मालिक एक सप्ताह में मूलभूत सुविधा की व्यवस्था करने के साथ-साथ साइन बोर्ड भी लगायें, ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. डीएम ने बताया कि 27 अप्रैल से जिला प्रशासन की टीम पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण करेगी और टीम शौचालय-पेयजल व अन्य सुविधाओं का वीडियोग्राफी भी करेगी. पेट्रोल पंप मालिकाें से व्यवस्था से संबंधित सर्टिफिकेट लिया जायेगा और जिन पेट्रोल पंपों पर नागरिक सुविधा नहीं होगी, उनका लाइसेंस रद्द किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement