Advertisement
15 हजार अधिक वाहनों का दबाव, लगा जाम
समस्या बरकरार: एनएच और महात्मा गांधी सेतु पर रुक-रुक कर लगता रहा जाम पटना : वैवाहिक मौसम की वजह से वाहनों का प्रेशर महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर बढ़ गया है. इस वजह से लगातार तीसरे दिन भी मंगलवार को दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रही. परिचालन का गणित […]
समस्या बरकरार: एनएच और महात्मा गांधी सेतु पर रुक-रुक कर लगता रहा जाम
पटना : वैवाहिक मौसम की वजह से वाहनों का प्रेशर महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर बढ़ गया है. इस वजह से लगातार तीसरे दिन भी मंगलवार को दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रही.
परिचालन का गणित बिगड़ता देख बाद में पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखायी और मालवाहक वाहनों व ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा कर यात्री वाहनों को निकाला. इस नीति के बाद जाम में फंसे लोगों को थोड़ी राहत मिली. जाम की यह स्थिति सुबह से ही रुक-रुक कर बन रही थी. स्थिति यह थी कि सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक एनएच पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर पश्चिम में मीठापुर बस स्टैंड तक जाम की स्थिति बनी थी. पूरब में जाम की स्थिति पटना-मसौढ़ी मोड़ से आगे करमलीचक तक कायम थी. इधर, सेतु पर भी दोनों लेन में रुक-रुक कर वाहनों की रफ्तार थम रही थी. स्थिति यह थी कि जाम में दर्जनों बरात व दूल्हे की गाड़ियां फंसी थीं. इसके साथ ही एंबुलेंस, स्कली बस, बोलेरो, ट्रैक्टर, कार व जीप सहित दूसरे वाहनों की कतार लगी थी. वाहन सरपट दौड़ने के बजाय रेंग रहे थे.
सेतु व एनएच पर 15 हजार वाहनों का दबाव बढ़ा : पुलिसकर्मियों की मानें, तो अनुमान के मुताबिक एनएच व गांधी सेतु पर प्रतिदिन 35 से 40 हजार छोटे- बड़े यात्री व मालवाहक वाहनों का दबाव रहता है. शादी-ब्याह के मौसम में यह आंकड़ा 50 हजार से भी पार कर जाता है.
हर दिन वाहनों की संख्या में हो रही वृद्धि से भी जाम की समस्या कायम है. यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि लग्न की वजह से वाहनों का दबाव बढ़ गया है. जाम से निबटने को एनएच व गांधी सेतु पर मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को निकाला जा रहा है. शाम को भी सेतु व एनएच पर जाम की समस्या गहरा गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement