Advertisement
बस एक क्लिक पर मिल जायेगा केसों का डिटेल्स
पटना : कौन सा मामला अभी कहां पर है? उसका प्रोसेस क्या है? केस के निष्पादन में अभी और कितना समय लगेगा? ये तमाम बातों को जानने के लिए अब बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यालय में आने की जरूरत नहीं होगी. आयोग में केस करने वाले अभिभावकों को वेबसाइट से ही सारी जानकारी मिल […]
पटना : कौन सा मामला अभी कहां पर है? उसका प्रोसेस क्या है? केस के निष्पादन में अभी और कितना समय लगेगा? ये तमाम बातों को जानने के लिए अब बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यालय में आने की जरूरत नहीं होगी. आयोग में केस करने वाले अभिभावकों को वेबसाइट से ही सारी जानकारी मिल जायेगी. आयाेग जल्द ही केस का डिटेल्स वेबसाइट पर अपलोड करनेवाला है.
जो भी अभिभावक आयोग में केस दर्ज करवायेंगे, उनकी पहचान को छुपा कर केस की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. केसों में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए आयोग इस तरह की पहल कर रहा है.
आरटीइ की भी मिलेगी जानकारी : बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अंतर्गत किस तरह के नियम हैं, शिक्षा का अधिकार के तहत किन-किन बातों पर आयोग स्कूल पर नजर रखेगा. आरटीइ से संबंधित स्कूलों को दिये जाने वाले निर्देश आदि भी आयोग की वेबसाइट पर डाले जायेंगे. अभी तक शिक्षा के अधिकार के तहत किन-किन स्कूलों ने नामांकन नहीं लिया, किन स्कूलों ने कितना नामांकन लिया है, इसकी लिस्ट भी डाली जायेगी.
काउंसेलिंग के टिप्स भी मिलेंगे वेबसाइट पर : आयोग की ओर से बच्चों ओर अभिभावकों की भी होनेवाली काउंसेलिंग से निकले टिप्स भी वेबसाइट पर डाले जायेंगे. इससे वैसे लोगों को भी फायदा मिलेगा, जो यहां नहीं आ पाते हैं या किसी कारण से केस नहीं करते हैं. स्कूलों में दी जानेवाली यातनाओं के बारे में भी बताया जायेगा, ताकि ऐसी यातनाओं से शिक्षक बचें.
146 में 46 मामले हुए निष्पादित : बाल अधिकार संरक्षण आयोग में अब तक 146 मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें से 46 मामलों को निष्पादित किया गया है. कई मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है. आयोग के अनुसार दर्ज मामले को निष्पादित करने में समय लगता है. हर पक्ष की बातें सुनी जाती हैं. काउंसेलिंग होती है. कई मामलों में तो महीने लग जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement