पटना : राजधान से महज कुछ ही किलोमीटर पर स्थित बाढ़ से एक सनसनीखेज खबर प्रकाश में आयी है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने मरांची थाने के दारोगा सुरेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. इलाके में दहशत का माहौल है. बाढ़ के गौरक्षिणी इलाके से दारोगा का खून से सना शव बरामद कर लिया गया है.
वरदी में हैं दारोगा
दारोगा सुरेश ठाकुर का शव वरदी पहने हुए अवस्था में मिला है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि या तो दारोगा ड्यूटी में थे या कहीं वरदी पहन कर जांच के लिए निकल रहे थे. हालांकि कुछ भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इस घटना ने पूरे पटना जिले के पुलिसकर्मियों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मरांची से बाढ़ आ रहे थे दारोगा
सूचना के मुताबिक दारोगा सुरेश ठाकुर मरांची थाना इलाके से बाढ़ की ओर आ रहे थे. इसी घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पंडारक और बाढ़ के बीच की बताई जा रही है. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही दारोगा की मौत हो गयी. बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
दारोगा का सर्विस रिवाल्वर गायब
सुरेश ठाकुर के पास से उनका सर्विस रिवाल्वर भी गायब है. हत्या के साथ-साथ यह हथियार लूट का भी मामला बनता दिख रहा है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.