Advertisement
सुरक्षा. स्कूल अपने ड्राइवरों को भी अब देगा आइ कार्ड
पटना: स्कूल से बच्चे अपने घर सुरक्षित जायें, इसके लिए स्कूल प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. इसके लिए स्कूलों की ओर से अपने वाहन चालकों को आइ कार्ड दिया जायेगा. कार्ड में चालक का नाम, उनका एड्रेस और उनके बारे में कई तरह की जानकारी रहेगी. गाड़ी चलाते समय चालकों को पास में […]
पटना: स्कूल से बच्चे अपने घर सुरक्षित जायें, इसके लिए स्कूल प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. इसके लिए स्कूलों की ओर से अपने वाहन चालकों को आइ कार्ड दिया जायेगा. कार्ड में चालक का नाम, उनका एड्रेस और उनके बारे में कई तरह की जानकारी रहेगी. गाड़ी चलाते समय चालकों को पास में आइ कार्ड अनिवार्य है. इसके लिए स्कूल की ओर से पूरी जांच की जायेगी. आइ कार्ड लेने के लिए स्कूल की ओर से ड्राइवर की पूरी जांच भी की जायेगी.
अब ऑटो पर भी रहेगा स्कूल का नाम
स्कूल का नाम अब स्कूल बस में ही नहीं, बल्कि ऑटो और वैन पर भी लिखा रहेगा. संबंधित ऑटो या वैन पर नाम लिखे स्कूल के बच्चे ही बैठेंगे. इस पर स्कूल प्रशासन खुद ही नजर रखेगा. नॉट्रेडेम एकेडमी के अनुसार स्कूली वाहनों के ड्राइवरों का एक संगठन होगा. इसके साथ स्कूल की बैठक में आइ कार्ड के बारे में तय किया जायेगा. इस पर स्कूल का नाम लिखा रहेगा, इससे ड्राइवर की पहचान उस स्कूल के तौर पर होगी. वहीं वाल्डबिन एकेडमी में हर ड्राइवर को आइ कार्ड दिया गया है. इस आइ कार्ड की एक कॉपी अभिभावक के पास भी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement