Advertisement
पंजरभोंकवा नृत्य से अचंभित हुए लोग
तीन दिनों का मेला समाप्त पटना सिटी : जीभ, पसली व मुंह में लोेहे के नुकीले तीर चुभा कर मेले के दौरान नृत्य करते लोगों को देख कर दूसरे लोगों के होश उड़ जाते हैं. भय कुछ ऐसा कि उनके करीब जाने से भी डरते हैं, लेकिन मेले की मौज -मस्ती में पंजरा लिये लोगों […]
तीन दिनों का मेला समाप्त
पटना सिटी : जीभ, पसली व मुंह में लोेहे के नुकीले तीर चुभा कर मेले के दौरान नृत्य करते लोगों को देख कर दूसरे लोगों के होश उड़ जाते हैं. भय कुछ ऐसा कि उनके करीब जाने से भी डरते हैं, लेकिन मेले की मौज -मस्ती में पंजरा लिये लोगों को देख रहे तमाशबीनों की सांसे थम जाती हैं. कुछ इसी तरह के दृश्य शनिवार की तड़के रानीपुर के वभनगामा गांव मे चल रहे पंजरभोंकवा मेले में दिखा. शरीर में नुकीले तीर चुभानेवालों में वृद्ध व युवा शामिल थे.
इस बार पंजरा लेने का काम गुड़ की मंडी के भूखलू पंडित उस्ताद के नेतृत्व में आयी पंजरभोंकवा टोली में उमेश कुमार, रवि कुमार, लाल बाबू शाह व रानीपुर के शत्रुघ्न प्रसाद ने पंजरा ले रखा था. हालांकि, दो दशकों से पंजरा लेनेवाले तांत्रिक जगदीश मिस्त्री व देव नारायण ठाकुर ने शराब नहीं मिलने से पंजरा नहीं लिया. पंजरा लिये लोगों के अनुसार मंदिर के समीप पूजा के बाद शरीर में लोहे की बरछियों को चुभोते हैं. उन्हें दर्द का एहसास नहीं होता, दुआ ही उनकी दवा है.
शनिवार को लालिमा बिखेरते सूर्य की किरणों के फूटने से पहले ही ब्रह्म मुहूर्त में आरंभ हुआ नृत्य का सिलसिला सूर्योदय तक चला. सती सावित्री- सत्यवान की स्मृति में रानीपुर के वभनगामा गांव में पंजरभोंकवा मेला लगता है.
जहां पर कबीर पंथ से जुड़ी खंजरिया मंडली ने वाद्य यंत्र के साथ भजन-कीर्तन किया. इससे पहले शुक्रवार की मध्य रात को ही यमुनापुर, गुड़ की मंडी व धवलपुरा से अलग-अलग खप्पड़ लेकर लोग रानीपुर के वभनगामा स्थित सावित्री व सत्यवान की अति प्राचीन मंदिर पहुंचेे. जहां खप्पर लेकर पहुंचे ओझा व तांत्रिकों द्वारा तंत्र- मंत्र की साधना के साथ नृत्य किया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुुआ. इसके साथ ही सती सावित्री- सत्यवान की स्मृति में रानीपुर के वभनगामा गांव में लगे तीन दिनों का मेला समाप्त हो गया. मौके पर पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा,प्रेम चौधरी, राकेश कुमार गोपाल गुप्ता, संतोष मिश्र, रजनीश कुमार राय समेत कई लोग सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement