18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह मीटर चौड़े होंगे लिंक रोड

सुहाना सफर. 60 करोड़ की राशि से चमकेंगी पटना की सड़कें रविशंकर उपाध्याय पटना : राजधानी के लिंक रोड के कम चौड़ाई की परेशानी अब खत्म हो जाएगी. शहर की सभी महत्वपूर्ण लिंक सड़कें चार से छह मीटर तक चौड़ी हो जाएगी. सभी सड़कों पर फुटपाथ भी होगा और ग्रिनरी भी होगी. पटना राजधानी क्षेत्र […]

सुहाना सफर. 60 करोड़ की राशि से चमकेंगी पटना की सड़कें
रविशंकर उपाध्याय
पटना : राजधानी के लिंक रोड के कम चौड़ाई की परेशानी अब खत्म हो जाएगी. शहर की सभी महत्वपूर्ण लिंक सड़कें चार से छह मीटर तक चौड़ी हो जाएगी. सभी सड़कों पर फुटपाथ भी होगा और ग्रिनरी भी होगी.
पटना राजधानी क्षेत्र प्रबंधन समिति के चार मार्च को हुई बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार कमिश्नर आनंद किशोर ने नूतन राजधानी पथ प्रमंडल को इसकी कार्ययोजना तैयार करने की जिम्मेवारी दी थी. पथ निर्माण विभाग ने इसका एस्टिमेट तैयार कर लिया है और अब विभागीय स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. प्राक्कलन को हरी झंडी मिल गयी
है अब इसी महीने उसे विभागीय स्वीकृति मिल जाएगी, इसके बाद काम शुरू होगा.
प्राक्कलन के अनुसार लिंक रोड दो से लेकर छह मीटर तक चौड़े होंगे. सड़कों की चौड़ाई बढ़ने से लोगों को काफी लाभ होगा. गायत्री मंदिर रोड चार मीटर से बढ़ कर दस मीटर चौड़ा हो जायेगा. अशोक राजपथ से कंकड़बाग की सड़क सात से नौ मीटर से बढ़कर नौ से पंद्रह मीटर तक होगा. वहीं रामगुलाम चौक से बाकरगंज रोड को 11 मीटर से 15 मीटर चौड़ा किया जायेगा. इसके अलावा बाकी सड़कों को उसकी अधिकतम चौड़ाई तक चौड़ा किया जायेगा. इसके लिए मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर किया जायेगा. ये सड़कें होंगी चौड़ी
– कंकडबाग रोड नं 2- करबिगहिया से राजेंद्र नगर पुल होते हुए मुन्नाचक ¿
À कंकडबाग रोड नं 3- अशोक राजपथ से कंकड़बाग – कंकडबाग रोड नं 4- टेंपो स्टैंड से मलाही पकड़ी – आरके एवेन्यू रोड – भूतनाथ रोड- भागवत मिलन मंदिर रोड से एनएच 30 – गोलकपुर लिंक रोड – पाटलिपुत्र पथ – बाजार समिति रोड
यहां बनेंगे फ्लावर बेड
बेली रोड – सरदार पटेल रोड – मीठापुर से अनीसाबाद गोलंबर – राजवंशीनगर से बेली रोड – म्यूजियम के उत्तर और दक्षिण की सड़क – आइजी रोड- विद्यापति भवन रोड – गांधी मैदान के चारो ओर – बोरिंग रोड- बोरिंग कैनाल रोड – शहीद पीर अली मार्ग – बुद्ध मार्ग
– कंकड़बाग मेन रोड
इसके साथ ही महत्वपूर्ण सड़कों पर फ़्लावर बेड लगाकर फुटपाथ भी बनाया जायेगा. इस सारे काम में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आयेगी. इस राशि से पथों की चौड़ाई बढ़ाने, फुटपाथ का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट, साइकिलिंग ट्रैक, पार्किंग आिद की व्यवस्था होगी. यह राशि पथ निर्माण और नगर विकास विभाग से जुटाया जायेगा. प्रशासन ने यह योजना बनायी है कि शुरुआती चरण में लिंक रोड को चौड़ा किया जायेगा और इसके बाद मुख्य सड़क पर काम लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें