Advertisement
मोकामा में 41 व घोसवरी में 34 ने भरे परचे
मोकामा : दसवें चरण के मतदान के लिए मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में शनिवार को दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा कम नामांकन हुए. मोकामा बीडीओ नीरज कुमार के अनुसार मोकामा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के लिए कुल 41 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में 17 महिलाएं और 24 पुरुष हैं. मोकामा […]
मोकामा : दसवें चरण के मतदान के लिए मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में शनिवार को दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा कम नामांकन हुए. मोकामा बीडीओ नीरज कुमार के अनुसार मोकामा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के लिए कुल 41 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में 17 महिलाएं और 24 पुरुष हैं.
मोकामा के मुखिया प्रत्याशियों में रामपुर डुमरा से हरेराम सिंह, कसहा दियारा से देवकी देवी और शोषण कुमार, मेकरा पंचायत से पूनम देवी और ललिता देवी, मोर पश्चिमी से उषा देवी व शिवनार से मेहरून खातून ने नामांकनपत्र दाखिल किया. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन करनेवालों में मोकामा की मालपुर पंचायत से वसंत बिंद, मरांची उत्तरी पंचायत से राजू कुमार और गौरव कुमार, कन्हाईपुर उत्तरी से धर्मेंद्र प्रसाद और मोर पूर्वी से दीपक कुमार शामिल हैं. इधर, शनिवार को घोसवरी में काफी कम नामांकन हुआ. घोसवरी के बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव के अनुसार कुल 34 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये.
नामांकन करनेवालों में 14 महिलाएं और 20 पुरुष प्रत्याशी हैं. बीडीओ के अनुसार मुखिया पद के लिए त्रिमुहान पंचायत से शत्रुघ्न केवट, अर्जुन साहनी, राजकुमार पासवान, कुर्मीचक पंचायत से विनीता कुमारी, रंजीत कुमार व मुन्नी यादव ने नामांकन दाखिल किया. सरपंच पद के लिए त्रिमुहान से कृष्णा राम, कुम्हरा पंचायत से योगेंद्र महतो व घोसवरी से गरभी देवी ने नामांकन दाखिल किया. वार्ड सदस्य के लिए कुर्मीचक से रंजीत कुमार, संगीता देवी, कंचन देवी, मंजू देवी व सुंदरी देवी ने नामांकन दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement