पटना : राज्य के स्कूली बच्चों का मंथली एसेसमेंट किया जायेगा. इसकी तैयारी राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. हर क्लास के बच्चों को महीने दिन पढ़ाने के बाद उनका यह एसेसमेंट किया जायेगा. एसेसमेंट से देखा जायेगा कि बच्चों को जो कुछ पढ़ाया जा रहा है, उसे वे सीख पा रहे हैं या नहीं. स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षा विभाग ने हर महीने हर क्लास का मंथली एसेसमेंट लेने का निर्णय लिया है. इसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे और उनके ऑप्शन भी रहेंगे.
बच्चों को उसी में से सही जवाब ढूंढ़ना होगा. स्कूलों में हर क्लास के बच्चों के लिए एसेसमेंट रजिस्टर रहेगा. इसमें बच्चों का हर महीने होनेवाले एसेसमेंट की ग्रेडिंग ए, बी या सी दी जायेगी और सत्र खत्म होने के बाद उसे तुलनात्मक रूप से देखा जायेगा कि बच्चों की सीखने की क्षमता कैसी रही? मंथली एसेसमेंट अौर अंत में एक क्लास से दूसरे क्लास में जाने के समय बच्चों की ग्रेडिंग सही नहीं होती है, तो संबंधित बच्चों के अभिभावकों से अंडरटेकिंग ली जायेगी कि वे भी बच्चों पर विशेष ध्यान देंगे.
ऐसे बच्चों में शिक्षा के सुधार की जिम्मेदारी सिर्फ स्कूल व शिक्षकों की ही नहीं, अभिभावकों की भी है. बच्चों के एसेसमेंट से शिक्षकों का भी एसेसमेंट हो जायेगा. किसी विषय में अगर बच्चे नहीं सीख पा रहे हैं, तो संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण भी पूछा जायेगा.