Advertisement
मोकामा व घोसवरी में 169 नामांकन
पंचायत चुनाव . नामांकन की प्रक्रिया अंितम चरण में, महिलाओं में िदखा जज्बा मोकामा : दसवें चरण में होनेवाले मतदान के लिए प्रखंड में शुक्रवार को शुरू हुई . नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में 169 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. एसडीओ सुब्रत कुमार सेन और सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार […]
पंचायत चुनाव . नामांकन की प्रक्रिया अंितम चरण में, महिलाओं में िदखा जज्बा
मोकामा : दसवें चरण में होनेवाले मतदान के लिए प्रखंड में शुक्रवार को शुरू हुई . नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में 169 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
एसडीओ सुब्रत कुमार सेन और सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने भी मोकामा और घोसवरी प्रखंडों का दौरा कर नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया़
पहले दिन मोकामा में विभिन्न पदों के लिए 76 तथा घोसवरी प्रखंड में 93 उम्मीदवारों ने नामांकनपत्र दाखिल किये़ मोकामा बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि मोकामा से मुखिया के लिए 19, सरपंच के लिए सात , पंचायत समिति सदस्य के लिए 18, वार्ड सदस्य के लिए 25 तथा पंच के लिए सात अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया़ मोकामा प्रखंड में मुखिया के लिए 13 महिलाओं ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया. घोसवरी बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि घोसवरी में मुखिया के लिए 24, पंचायत समिति सदस्य के 10, सरपंच के लिए सात, वार्ड सदस्य के लिए 39 तथा पंच के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये.
मसौढ़ी : प्रखंड की बेर्रा पंचायत स्थित महुआ बिगहा , कमल टोला , श्यामा टोला और ज्ञानचंद टोला के मतदाताओं ने अपने मतदान केंद्र को पुन: बदले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि महुआ बिगहा में बनाये गये मतदान केंद्र पर वोटिंग करना उनके लिए सुविधाजनक है , अगर इसे पुन: बदला गया, तो वे लोग इसके खिलाफ आन्दोलन करेंगे .
बता दें कि इस बार पंचायत के लोगों के अनुरोध पर निर्वाचन आयोग ने राजस्व ग्राम महुआ बिगहा प्राथमिक विद्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र पर श्यामा टोला , ज्ञानचंद टोला व कमल बिगहा समेत अन्य टोलों को इसी मतदान केंद्र से जोड़ दिया है. इस टोले में रहनेवाले मतदाता इसके पहले चार किलोमीटर की दूरी तय कर कोडिहरा में मतदान करने जाते थे.
इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कृष्ण मुरारी का कहना है कि महुआ बिगहा एक राजस्व ग्राम है और यह वार्ड दस में अवस्थित है. इधर, बेर्रा पंचायत के वर्तमान सरपंच ने इस मतदान केंद्र को पुन: कोडिहरा में विलोपित करने मांग निर्वाचन आयोग से की है .
अथमलगोला. प्रखंड में शुक्रवार को नामांकन के चौथे दिन 175 प्रत्याशियों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि मुखिया पद के लिए 42, पंचायत समिति के लिए 22, सरपंच के लिए 16, वार्ड सदस्य के लिए 67 व पंच के लिए 28 प्रत्याशियों ने परचे भरे.
नामांकन करनेवालों की सूची
रामनगर करारी कछार: मुखिया–संतोष सिंह,ज्ञान प्रकाश सिंह,मनोज कुमार,अजय राय,राणा प्रशांत सिंह,परमानंद पासवान, सरपंच–दिनेश्वर राय,मनोज कुमार.
करजान: मुखिया–सामरती देवी,पार्वती देवी, पिंकी देवी, पंचायत समिति–इंदु देवी,सरपंच– संजू देवी.
उस्मानपुर: मुखिया–मनीता कुमारी,चित्रलेखा भारती, पंचायत समिति–ललिता देवी.
रामनगर दियारा: मुखिया–शिव शंकर सिंह, राणा पंकज,रणजीत पासवान सुषमा देवी.
बहादुरपुर: मुखिया–अनिल महतो,रघुनंदन साव, सरपंच–आदित्य कुमार,पंचायत समिति– शांति देवी.
कल्याणपुर: पंचायत समिति–शारदा देवी, सरपंच–छोटन सिंह.
सबनीमा: मुखिया–रीना देवी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement