धान अधिप्राप्ति को लेकर मंत्री ने की समीक्षा बैठक
पटना : जिला में चल रहे धान अधिप्राप्ति व टीपीडीएस की समीक्षा बैठक खाद्य,आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने कहा कि 2012-13 में मिलरों को उपलब्ध कराये गये धान के अनुपात में 2351 लॉट चावल एफसीआइ को उपलब्ध कराना था. इसमें मिलरों द्वारा 1927 लॉट चावल एससीआइ को उपलब्ध कराया गया, जिसमें एफसीआइ ने 1767 लॉट चावल स्वीकार कर लिया है.
इस तहत अब भी 578 लॉट चावल मिलरों के पास लंबित है. एफसीआइ ने चावल प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित थी. अब वैसे मिलरों को चिह्न्ति किया जायेगा, जिनके पास चावल लंबित है.
लंबित रखने वाले मिलरों से राशि वसूल की जायेगी. साथ ही भविष्य में अधिप्राप्ति प्रक्रिया से दूर रखा जायेगा. बैठक में डीडीसी सीमा त्रिपाठी, अपर जिला दंडाधिकारी, आपूर्ति, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, एफसीआइ के एरिया मैनेजर, सभी एसडीओ, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.