18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-झारखंड के ऋण होंगे स्वीकृत

कॉरपोरेशन बैंक ने पटना में खोला रिटेल लोन सेंटर पटना : ग्राहकों को अब ऋण के लिए अधिक भाग-दौड़ करनी होगी. इस परेशानी को दूर करने के लिए कॉरपोरेशन बैंक ने पटना के एक्जीबिशन रोड में रिटेल लोन सेंटर खोला है. बिहार-झारखंड स्थित बैंक शाखा की ओर से जितने भी ऋण आवेदन आयेंगे, यहीं से […]

कॉरपोरेशन बैंक ने पटना में खोला रिटेल लोन सेंटर

पटना : ग्राहकों को अब ऋण के लिए अधिक भाग-दौड़ करनी होगी. इस परेशानी को दूर करने के लिए कॉरपोरेशन बैंक ने पटना के एक्जीबिशन रोड में रिटेल लोन सेंटर खोला है.

बिहार-झारखंड स्थित बैंक शाखा की ओर से जितने भी ऋण आवेदन आयेंगे, यहीं से स्वीकृत किये जायेंगे.

इस निर्णय के बाद बैंक शाखा अन्य कार्यो को तेजी से निपटा पायेंगे. केवल दोपहिया वाहन के ऋण की स्वीकृति शाखाओं द्वारा मिलेगी. साथ ही डिपोजिट के विरुद्ध लोन दे सकेंगे.

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे के भीतर दो पहिया वाहन के ऋण स्वीकृत होंगे. जबकि आठ दिनों के भीतर होम लोन स्वीकृत किये जायेंगे. बिहार-झारखंड में बैंक के कुल 29 शाखाएं हैं.

एकाउंट प्रोसेसिंग सेंटर भी खुला : रिटेल लोन सेंटर के साथ ही इसी कार्यालय में एकाउंट प्रोसेसिंग सेंटर भी खोला गया है. ताकि लोगों के केवाइसी की सही तरीके से पहचान हो सके.

क्या होगा फायदा : शाखाओं से ग्राहकों की शिकायत होती थी कि ऋण मिलने में देरी होती है, इससे निजात मिलेगी. 24 घंटे में दोपहिया वाहन के ऋण स्वीकृत होंगे. आठ दिनों के भीतर होम लोन स्वीकृत होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें