पटना: पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर ने मुख्य इमरजेंसी, शिशु इमरजेंसी, स्त्री व प्रसूति इमरजेंसी में पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर पुलिस बल की तीन टुकड़ी को तैनात किया जायेगा. हर टुकड़ी में छह जवान होंगे. इनका काम होगा कि अस्पताल में आने-जाने वालों पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर उनका पूरा ब्योरा लें. डॉ अमर ने बताया कि पुलिस की तैनाती को लेकर पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा जा रहा है और बहुत जल्द पुलिस की टुकड़ी गेट पर मौजूद होगी. उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों का गेट पास चेक हो, इसको लेकर सुरक्षाकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति गेट पास के बिना अंदर जाने की कोशिश करे, तो उसे अंदर नहीं जाने दिया जाये.
महिला व बच्चे की होगी पहचान
स्त्री व प्रसूति विभाग से जब किसी महिला को डिस्चार्ज किया जायेगा, तो उसके पहले बच्चे व उसकी मां की पहचान होगी. अगर मां नहीं है, तो बच्चे को बाहर ले जाने नहीं दिया जायेगा. अगर बच्चे को बाहर ले जाना जरूरी है, तो डिस्चार्ज स्लिप के साथ गेट पास होना जरूरी होगा. लेबर रूम या वार्ड में अगर ऐसी महिला नजर आये जो किसी के साथ बेमतलब का घुलमिल रही है, तो उसकी शिकायत सिस्टर इंचार्ज से करें.
कर्मचारियों का भी होगा नेम प्लेट
चिकित्सक, नर्स, कर्मचारी नियमित या अनुबंध पर बहाल हो, सभी को नेम प्लेट लगाना होगा. इसके लिए पीएमसीएच प्रशासन एक लोगो तैयार कर रहा है, जिसके मुताबिक सभी का नेम प्लेट होगा. जो कर्मचारी ड्यूटी में होंगे, उन सभी को नियम का पालन करना होगा. वरना अस्पताल प्रशासन वैसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करेगा. यह नियम एक सप्ताह के भीतर पूरी तरह से लागू हो जायेगा.