25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के नाम पर परचा साट कर वसूली

पटना: नवादा व नालंदा में नक्सलियों के नाम पर दुकानों व प्रतिष्ठानों पर परचा साट कर रंगदारी वसूलनेवाले गिरोह का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह एमसीसी से मिलते-जुलते आरसीसी संगठन के नाम से दुकानों में परचा साटते थे और रंगदारी की रकम वसूलने के बाद रसीद तक देते थे. पुलिस ने नवादा, […]

पटना: नवादा व नालंदा में नक्सलियों के नाम पर दुकानों व प्रतिष्ठानों पर परचा साट कर रंगदारी वसूलनेवाले गिरोह का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह एमसीसी से मिलते-जुलते आरसीसी संगठन के नाम से दुकानों में परचा साटते थे और रंगदारी की रकम वसूलने के बाद रसीद तक देते थे.

पुलिस ने नवादा, नालंदा व पटना के कई इलाकों में छापेमारी कर गिरोह के सरगना रौशन कुमार (नवादा) समेत चिंटू कुमार उर्फ ब्लैक डॉग (गायघाट काजीबाग, आलमगंज), राहुल कुमार (मछली गली, आर्य कुमार रोड, पीरबहोर), मुन्ना कुमार (दीपनगर, नालंदा), रीतेश कुमार (लोहानी बिगहा, नवादा), अजीत विश्वकर्मा उर्फ बाबू लोहार (मोती विगहा, नवादा) व नरेश कुमार उर्फ नागा (लोहानी बिगहा, नवादा) को गिरफ्तार कर लिया.

इनके पास से एक देसी पिस्तौल, चार कारतूस, चार चोरी व लूट की बाइक, दस हजार नकद व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार रौशन कुमार नवादा व नालंदा का शातिर अपराधी है और लूट व चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. चिंटू कुमार आलमगंज थाना में लूट के दो मामलों में वांछित था. राहुल सचिवालय व मुन्ना कुमार के खिलाफ राजगीर, नवादा में कई मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें