पटना: राजधानी में डिजिटाइजेशन का काम अब भी अधूरा है. आपने सेट टॉप बॉक्स लगाया या नहीं, कोई फर्क नहीं पड़ता. बॉक्स लगानेवाले भी केबल का प्रसारण देख रहे हैं और बॉक्स नहीं लगानेवाले भी. हालांकि, पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची में इसका कड़ाई से पालन हुआ है.
वहां बिना सेट टॉप बॉक्स के चैनलों का प्रसारण पूरी तरह बंद कर दिया गया है. जिन लोगों ने बॉक्स नहीं लगाया है, अब वे कोई चैनल नहीं देख पा रहे हैं. वहीं, पटना में बार-बार समय बढ़ाये जाने के बावजूद बॉक्स लगाने में तेजी नहीं आ रही है.
अब तक चार लाख घरों में से सिर्फ ढाई लाख घरों में ही सेट टॉप बॉक्स लगाये जा सके हैं. शेष डेढ़ लाख लोग चैनलों के पूरी तरह बंद होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वह यह निर्णय करेंगे कि केबल कनेक्शन लें या डीटीएच की सेवा.