पटना सिटी: पावर सब स्टेशन मीना बाजार के अधीन महाराजगंज बड़ी पटनदेवी मोड़ के पास रविवार को ट्रक के धक्के से धूपलाल विद्युत आपूर्ति ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण एक दर्जन मुहल्लों में बिजली गुल हो गयी. विभाग के अधिकारियों ने संकट से निबटने की तैयारी शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह ट्रक के धक्के से उक्त ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद विभाग की ओर से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने की प्रक्रिया शुरू की गयी और देर शाम उसे बदल बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
इधर, ऊमस भरी गरमी में फीडर के ट्रिप करने का सिलसिला रविवार को भी बना रहा. बताया जाता है कि फीडर के गरम होने की स्थिति में वह ट्रिप कर जा रहा है. यह स्थिति अकेले एक फीडर की नहीं, बल्कि पावर सबस्टेशन मीना बाजार, गायघाट, मंगल तालाब व एनएमसीएच से जुड़े फीडरों की है.
इतना ही नहीं फीडरों के ठंडा करने के लिए भी बिजली आपूर्ति भी बंद की जा रही है. फीडरों को पंखे की हवा से ठंडा किया जा रहा है. इधर, फीडरों के ट्रिप करने व गरम हो जाने से भी दिन भर बिजली की आवाजाही होती रहती है. इसका असर यहां के उद्योग धंधों व कुटीर उद्योगों पर भी पड़ रहा है. इस कारण व्यापारी वर्ग काफी परेशान है. शाम में बिजली की आवाजाही का सिलसिला तेज हो जाता है और शहर जेनेरेटरों के शोर से गूंज उठता है, क्योंकि शाम के समय बिजली के लिए जेनेरेटर पर आश्रित हो गये हैं. बिजली संकट के कारण अस्पतालों में मरीजों को भी काफी परेशानी होती है.