डॉक्टरों पर लगा लापरवाही बरतने का आरोप
पटना : खेमनीचक के मंगल चौक पर स्थित निजी नर्सिग होम में मरीज चंदन कुमार (18 साल) की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर कोताही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
इसके बाद अस्पतालकर्मियों ने चंदन के पिता रतन कुमार चौधरी (लहेरी, नालंदा) व उनकी मां सुलेखा देवी के साथ मारपीट की. मारपीट होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग उग्र हो गये और काफी संख्या में अस्पताल के अंदर प्रवेश कर तोड़-फोड़ किया.
दो गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पथराव किया और काउंटर पर लगे शीशे और बाहर खड़ी दो गाड़ियों को निशाना बनाते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर राम कृष्णा नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने तुरंत ही मामले को नियंत्रित कर लिया.
इस मामले में किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को ही अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज को दूसरे जगह ले जाने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वे लोग इस बात के लिए तैयार नहीं थे. इसी को लेकर काफी बहस भी हुई थी.