शराब बंद, अब तंबाकू कानून के प्रति होना होगा गंभीर : राज्यपाल फोटो है, विज्ञापन- विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आयोजित हुआ डायबिटिज व कैंसर जागरूकता कार्यक्रम- पारस एचएमआरआइ अस्पताल की ओर से हुआ आयोजितसंवाददाता, पटनापटना सहित पूरे बिहार में पूर्णत: शराब बंद कानून लागू करना एक सराहनीय कदम है. इससे जहां लोग स्वास्थ्य रहेंगे, वहीं अब लोगाें की जिंदगी भी सुख शांति से गुजरेगी. लेकिन शराब के साथ ही तंबाकू कानून के प्रति लोगों जागरूक होना पड़ेगा. यह कहना है राज्यपाल राम नाथ कोविद का. विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर पारस एचएमआरआइ अस्पताल में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राज्यपाल ने कहा कि पटना सहित पूरे बिहार में प्रतिदिन 2200 लोगों की मौत कैंसर के चलते हो रही है. वहीं बिहार में 53 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन कर रहे हैं, ऐसे में इसको रोक लगाने के लिए सरकार व लोगों दोनों को जागरूक होना पड़ेगा. वहीं कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एए हई ने कहा कि कैंसर पर अगर काबू नहीं पाया गया तो 2025 तक यह महामारी बीमारी का रूप धारण कर लेगी. मौके पर मौजूद अस्पताल के रीजनल डायरेक्टर डॉ रवि शंकर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही डायबिटिज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपील की. इस मौके पर टीपी सिंह, मेजर एसएस सरला सहित कई मरीज मौजूद थे.
शराब बंद, अब तंबाकू कानून के प्रति होना होगा गंभीर : राज्यपाल
शराब बंद, अब तंबाकू कानून के प्रति होना होगा गंभीर : राज्यपाल फोटो है, विज्ञापन- विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आयोजित हुआ डायबिटिज व कैंसर जागरूकता कार्यक्रम- पारस एचएमआरआइ अस्पताल की ओर से हुआ आयोजितसंवाददाता, पटनापटना सहित पूरे बिहार में पूर्णत: शराब बंद कानून लागू करना एक सराहनीय कदम है. इससे जहां लोग स्वास्थ्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement