18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसाधन बढ़ाने को मिलेंगे दस लाख

संसाधन बढ़ाने को मिलेंगे दस लाख 30 बेडों की हो गयी नशा विमुक्ति इकाई नौ मरीज भरती, आउटडोर में पहुंचे 11 मरीजप्रतिनिधि 4 पटना सिटी अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल परिसर में संचालित नशा विमुक्ति इकाई जो महज दस बेड से आरंभ हुई थी, अब 30 बेडों की हो गयी है. इतना ही नहीं संसाधन […]

संसाधन बढ़ाने को मिलेंगे दस लाख 30 बेडों की हो गयी नशा विमुक्ति इकाई नौ मरीज भरती, आउटडोर में पहुंचे 11 मरीजप्रतिनिधि 4 पटना सिटी अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल परिसर में संचालित नशा विमुक्ति इकाई जो महज दस बेड से आरंभ हुई थी, अब 30 बेडों की हो गयी है. इतना ही नहीं संसाधन मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दस लाख की राशि भी मुहैया करायी गयी है. राशि नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के अधीक्षक को भेजी जायेगी. मनोरोग विभाग के अध्यक्ष डॉ केके सिंह व इकाई के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी के बाद मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है. इसको देखते हुए भवन के उपरि तल्ले के कमरों में अब बीस बेड और लगाये गये हैं. विभागाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक संसाधन जुटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. विभाग की ओर से दस लाख की राशि मुहैया करायी गयी है. नौ मरीज भरती, 11 ओपीडी में गुरुवार को ओपीडी में उपचार कराने के लिए पटना के आसपास व हाजीपुर समेत अन्य जगहों से 11 मरीज आये. नोडल पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि उपचार के लिए ओपीडी में आये मरीजों को दवाओं के साथ काउंसेलिंग करा भेजा गया है, जबकि इंडोर में भरती नौ मरीज का उपचार चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि उपचार कराने आये मरीजों में ज्यादातर युवा हैं, जबकि कुछ वृद्ध व अधेड़ हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जाना हाल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन व सचिव जीतेंद्र श्रीवास्तव ने इकाई की स्थिति की जानकारी नोडल पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राप्त की. इसमें मरीजों की संख्या से लेकर उपलब्ध संसाधन समेत अन्य पहलुओं पर चर्चा की. प्रधान सचिव ने आश्वस्त किया कि इकाई के लिए धनराशि बाधक नहीं बनेगी, मैन पावर भी बढ़ाया जायेगा, मरीजों को सुविधा मिलनी चाहिए. महिलाओं ने मनाया जश्न पटना सिटी. सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद उत्साहित दीवान मुहल्ला हमाम व शीश महल स्लम बस्ती की महिलाओं ने जश्न मनाया. जश्न मना रही महिलाओं का कहना था कि अब घर में खुशहाली लौट आयी है. कार्यक्रम मे वार्ड पार्षद मुमताज जहां भी शामिल हुईं. आयोजन में राजमणि देवी, उर्मिला देवी, रेखा देवी, मुशर्रत परवीन , शीला देवी, नाजिया परवीन, गुलाबो देवी, शारदा देवी, नाजनीन जेबुन, निशा रुबैदा खातून व मनीता देवी समेत अन्य ने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया और अबीर -गुलाल उड़ाये. 24 कार्टन में रखे 1152 बोतल जब्त / फोटोभंडारण करने में एक गिरफ्तार प्रतिनिधि4 पटना सिटी सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अवैध ढंग से भंडारण किये गये 24 कार्टन में रखे 1152 बोतल शराब को आलमगंज थाना पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि दुर्गा चरण लेन निवासी जगदीश प्रसाद ने अपने घर में 24 कार्टन देशी शराब 200 एमएल के बोतल का भंडारण कर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में शराब को जब्त किया गया. साथ ही जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. बताते चलें कि इससे पहले मालसलामी में भी 4320 बोतल शराब 90 कार्टन में जब्त की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें