11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकल वेंडर नहीं बेच पायेंगे पानी, जायेंगे जेल

लोकल वेंडर नहीं बेच पायेंगे पानी, जायेंगे जेल- पटना जंकशन, राजेंद्र नगर सहित अन्य स्टेशनों पर रहेगी निगाह, बनायी गयीं जांच टीमें संवाददाता, पटनापटना जंकशन, राजेंद्र नगर व अन्य स्टेशनों से दिल्ली-मुंबई तक जानेवाले यात्रियों को गरमी में सबसे अधिक पानी को लेकर परेशानी हो रही है और इसका फायदा अवैध वेंडर उठा रहे हैं. […]

लोकल वेंडर नहीं बेच पायेंगे पानी, जायेंगे जेल- पटना जंकशन, राजेंद्र नगर सहित अन्य स्टेशनों पर रहेगी निगाह, बनायी गयीं जांच टीमें संवाददाता, पटनापटना जंकशन, राजेंद्र नगर व अन्य स्टेशनों से दिल्ली-मुंबई तक जानेवाले यात्रियों को गरमी में सबसे अधिक पानी को लेकर परेशानी हो रही है और इसका फायदा अवैध वेंडर उठा रहे हैं. जब इसकी शिकायत पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तक पहुंची, तो इसको लेकर हाजीपुर में बैठक कर ऐसे अवैध वेंडरों पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा. जानकारी के मुताबिक यह पूरा खेल पेंट्रीकार व अवैध वेंडर मिल कर रहे हैं और ट्रेन में रेल नीर की जगह नये ब्रांड के पानी को खुलेआम बेचा जाता है, जो पूरी तरह से गैर कानूनी है. अब गरमी बढ़ते ही पूर्व मध्य रेलवे ने पहले से बने नियम को सख्ती से लागू करने का निर्देश जारी किया है. जिस स्टेशन पर या ट्रेन में ऐसे लोकल वेंडर गलत करते पकड़े गये, तो वहां के अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी और इसको लेकर 11 विशेष जांच दल का गठन किया है, जो अब सिर्फ अवैध रूप से पानी बेचने वालों को पकड़ेगी. पेंट्रीकार वाले वेंडर लेते हैं मनमाना दाम लंबी दूरी की ट्रेन में सफर करनेवालों को हर चीज महंगी लेनी पड़ती है और ऐसे में बहुत से यात्री ट्रेन के बाहर का ही सामान खरीद कर खाते हैं. ट्रेन में बिकनेवाले पानी को भी एमआरपी से अधिक में बेचा जाता है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. कोई इसका विरोध करता है तो वेंडर उससे उलझ जाता है. जब शिकायत करने की बात वेंडर से की जाती है, तो वह आराम से चल देता है. जब अधिकारियों से इस बाबत पूछा, तो उनका कहना था कि एमआरपी से अधिक रेट में पानी को कोई नहीं बेच सकता है, ऐसा करनेवालाें पर कार्रवाई की जायेगी. फ्लैश बैकतब पानी लेकर खड़ा हो गये डीआरएमबात 26 फरवरी की है. अजीमाबाद एक्सप्रेस (12947) में पेंट्रीकार नहीं है. मनमाने दाम पर लोकल वेंडर वाटर बोतल बेच रहे थे. आगरा से पटना लौट रही पत्रकार नगर की रहनेवाली युवती स्वाति कुमारी को कानपुर में पानी की जरूरत पड़ी. तब उन्होंने वेंडर को पानी के लिए रोका. लेकिन वेंडर मनमाना दाम मांग रहा था. स्वाति ने विरोध किया, तो वेंडर ने पानी नहीं दिया और वह ट्रेन से उतर गया. ऐसे में युवती ने रेल मंत्रालय को ट्वीट किया. थोड़ी ही देर में उसका जवाब आ गया. फौरन अफसरों को तलब किया गया. आनन-फानन में गाड़ी का लोकेशन लेकर इलाहाबाद में उस गाड़ी को रोकवाया गया. इसके बाद खुद इलाहाबाद रेल मंडल के डीआरएम वहां पहुंच और पानी सही दाम पर उपलब्ध कराया गया. इससे अन्य यात्रियों को भी लाभ मिला. हालांकि इसके बाद भी वेंडरों की मनमानी नहीं थम रही है. यह खबर प्रभात खबर में 27 फरवरी को प्रकाशित हुई थी.कोट ट्रेन या प्लेटफाॅर्म पर लोकल वेंडर को घुसना बिल्कुल मना है और इसके लिए कड़े कानून बनाये गये हैं. गरमी में लंबी दूरी में सफर करनेवाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर आती है और इसी का फायदा अवैध वेंडर उठाते हैं. ऐसे वेंडरों को पकड़ने पर तुरंत मामला दर्ज होता है और अब नियमित छापेमारी होगी. – अरविंद रजक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें