15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्जाम सेंटर पर पुलिस बल नहीं

एग्जाम सेंटर पर पुलिस बल नहींएमयू फाइनल इयर के एग्जाम में विभिन्न कॉलेजों से 70 छात्र एक्सपेल्डमगध यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन फाइनल इयर की परीक्षा गुरुवार तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित हुई. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने की गति काफी तेज है. कदाचार के प्रति पूरी तरह सजगता दिख रही है. बिहटा जीजे कॉलेज से 10 […]

एग्जाम सेंटर पर पुलिस बल नहींएमयू फाइनल इयर के एग्जाम में विभिन्न कॉलेजों से 70 छात्र एक्सपेल्डमगध यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन फाइनल इयर की परीक्षा गुरुवार तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित हुई. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने की गति काफी तेज है. कदाचार के प्रति पूरी तरह सजगता दिख रही है. बिहटा जीजे कॉलेज से 10 छात्रों को गुरुवार को बाहर कर दिया गया. पटना कार्यालय प्रभारी डॉ आशा सिंह ने बताया कि सभी पर्यवेक्षक समय पर केंद्र पर उपस्थित रहे तथा परीक्षा के संचालन के गतिविधि से कार्यालय को अवगत कराते रहे. कुलपति ने प्राध्यापकों को वीक्षण कार्य में तत्पर रहने का निर्देश दिया. इधर, प्रधान पर्यवेक्षक डॉ ललन सिंह पटना के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रथम पाली की परीक्षा में कदाचार करते हुए तीन छात्र पकड़े गये, जिन्हें परीक्षा से एक्सपेल्ड कर दिया गया. बीएस कॉलेज की परीक्षा में 6 छात्र एक्सपेल्ड किये गये. एएन कॉलेज पटना से एक एक्सपेल्ड किया गया. मजिस्ट्रेट तो दिखे, पर कांस्टेबल नहींजेएनएल कॉलेज खगौल से 2 छात्र एक्सपेल्ड किए गये. कुल मिला कर तीसरे दिन 18 छात्र को निष्कासित किया गया. वहीं एसएमडी कॉलेज से 52 छात्रों को एक्सपेल्ड किया गया. एमयू परीक्षा का संचालन कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण रहा. कई परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तो आये पर उनके साथ पुलिस बल नहीं थे. गंगा देवी महिला कॉलेज में पर्यवेक्षक प्रो कुमार विरेंद्र व मजिस्ट्रेट आभा रानी आयीं और परीक्षा का जायजा लिया. वहीं इस सेंटर पर महिला पुलिस बल नहीं रहने पर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक भी काफी नाराज दिये. कॉलेज में परीक्षा शांतिपूर्ण जारी रहा. कॉलेज में जेडी वीमेंस कॉलेज का सेंटर है. इकोनॉमिक्स पेपर की परीक्षा थी. वहीं प्राचार्या प्रो कंचन चखैयार, परीक्षा नियंत्रक प्रो शैलेश कुमार, प्रो रिमझिम के साथ अन्य टीचरों ने छात्रों को कदाचार मुक्त परीक्षा और कर्रवाई की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें