पटना : राजधानी से सटे पालीगंज और पटना सिटी से 2 युवकों के गुमशुदा होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक अभी तक दोनों में से किसी का कोई अता पता नहीं चल सका है. परिजनों का कहना है कि पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. दोनों युवकों के परिजन काफी परेशान हैं और वह पुलिस की ओर से किसी सूचना की इंतजार में बैठे हैं.
पालीगंज से गायब हुआ युवक
पालीगंज से गायब युवक के पिता रंजीत पासवान का कहना है कि उनका 14 वर्षीय बेटा धीरज कुमार एक अप्रैल से ही गायब है. उसने नाराज होकर लुधियाना अपने चाचा के पास जाने की धमकी दी थी. लेकिन उसके चाचा से बातचीत के बाद पता चला कि वह अभी तक नहीं पहुंचा है. थक हारकर रंजीत पासवान ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
पटना सिटी से गायब हुआ युवक
वहीं दूसरी ओर सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के बाग कालू खां मुहल्ले में खलीलपुरा फुलवारीशरीफ में शादी में शामिल होने गया 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया है. लापता युवक के पिता मो.शब्बीर आलम ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है. परिजनों के मुताबिक 31 मार्च से गायब हुआ उनका बच्चा अबतक नहीं मिला है. वहीं पुलिस कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और युवक की बरामदगी के लिये प्रयास जारी है.