18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब कीर्त्ति आजाद को नीतीश ने झिड़क दिया

दरभंगा : भाजपा सांसद कीर्ति झा आजाद ने आरोप लगाया है कि दरभंगा जिला में एक समीक्षा बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा उन्हें अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाने पर झिड़क दिया. आजाद ने बताया कि मुख्यमंत्री की सेवा यात्र के दौरान सरकारी कर्मियों की उपस्थिति में कल जिले की समीक्षा बैठक के […]

दरभंगा : भाजपा सांसद कीर्ति झा आजाद ने आरोप लगाया है कि दरभंगा जिला में एक समीक्षा बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा उन्हें अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाने पर झिड़क दिया. आजाद ने बताया कि मुख्यमंत्री की सेवा यात्र के दौरान सरकारी कर्मियों की उपस्थिति में कल जिले की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जब अपने संसदीय क्षेत्र में जल जमाव का मामला उठाया तो मुख्यमंत्री ने उन्हें दो बार झिडक दिया.

भाजपा सांसद ने कहा कि जब उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो का जिक्र किया तो मुख्यमंत्री ने क्रोधित होते हुए उन्हें शांत रहने को कहा. आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के अभद्र व्यवहार के बावजूद बैठक के दौरान उन्होंने दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना सहित केंद्र प्रायोजित अन्य योजनाओं को लागू किए जाने में विद्यमान खामियों को गिनाया.

बिहार में जदयू के साथ सत्ता में शामिल भाजपा के सांसद आजाद ने प्रदेश की राजग सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में मौजूद खामियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार स्कूल और अस्पताल खोले जाने का दावा कर रही है पर न तो पर्याप्त संख्या में शिक्षक और न ही चिकित्सकों की बहाली की गयी है, ऐसे में स्कूल और अस्पताल सुचारु रुप से कैसे कार्य कर सकेंगे. वहीं बिहार विधान परिषद सदस्य जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने आजाद द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाये गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए आज कहा कि आजाद को इस बात का सलीका नहीं है कि मुख्यमंत्री से कैसे बात की जाती है.

सिंह ने आजाद पर अकृतज्ञ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय उनका अहम कहां गया था जब चार वर्ष पूर्व दरभंगा संसदीय क्षेत्र के चुनाव के समय अपने पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए कई दिनों तक मुख्यमंत्री से इसरार करते रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें