बाढ़ जिप के लिए नौ नामांकन (तस्वीर मेल पर)बाढ़. अनुमंडल कार्यालय में छठे दिन बुधवार को नौ उम्मीदवारों ने जिला पर्षद पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. बाढ़ पूर्वी से मिथिलेश सिंह, बाढ़ पश्चिमी से महेंद्र केवट, बख्तियारपुर पश्चिमी से सुषमा तथा बख्तियापुर पूर्वी से संजय कुमार, भागीरथ मिस्त्री, इंदु देवी, रामदास महतो, सविता देवी और हलीम अंसारी ने नामजदगी के परचे भरे. वहीं, बेलछी जिला पर्षद के लिए रवींद्र पासवान ने दूसरे सेट में दोबारा नामांकन किया. बाढ़ में 96 उम्मीदवारोें ने किया नामांकनबाढ़. बाढ़ प्रखंड में बुधवार को ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए 96 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया . मुखिया में 18, सरपंच में पांच , ग्राम पंचायत सदस्य में 39, ग्राम कचहरी पंच में 16 तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन किया . मुखिया पद के लिए नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में धनावा मुबारकपुर से मीना देवी, एकडंगा से भयामली देवी, राणाबिगहा से वीरेंद्र सिंह, सरकट्टी सैदपुर से घनश्याम पासवान, पप्पू कुमार, भेटगांव से लक्ष्मी देवी, बेढ़ना पूर्वी से सुरेंद्र प्रसाद, शहरी से पप्पू कुमार चौहान तथा इब्राहिमपुर से गुड्डी देवी शामिल हैं.
BREAKING NEWS
बाढ़ जिप के लिए नौ नामांकन (तस्वीर मेल पर)
बाढ़ जिप के लिए नौ नामांकन (तस्वीर मेल पर)बाढ़. अनुमंडल कार्यालय में छठे दिन बुधवार को नौ उम्मीदवारों ने जिला पर्षद पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. बाढ़ पूर्वी से मिथिलेश सिंह, बाढ़ पश्चिमी से महेंद्र केवट, बख्तियारपुर पश्चिमी से सुषमा तथा बख्तियापुर पूर्वी से संजय कुमार, भागीरथ मिस्त्री, इंदु देवी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement