Advertisement
पूर्व मुख्य न्यायाधीश के निधन पर रेफरेंस
पटना : पटना उच्च न्यायालय में सोमवार को दोपहर बाद कामकाज नहीं हुआ. पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेश वालिया के निधन पर शोक प्रकट किये जाने के बाद अदालती कामकाज रोक दिये गये. शोकसभा में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी समेत सभी न्यायाधीश और वरीय अधिवक्ता मौजूद थे. शिक्षा विभाग को फटकार : कोर्ट […]
पटना : पटना उच्च न्यायालय में सोमवार को दोपहर बाद कामकाज नहीं हुआ. पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेश वालिया के निधन पर शोक प्रकट किये जाने के बाद अदालती कामकाज रोक दिये गये. शोकसभा में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी समेत सभी न्यायाधीश और वरीय अधिवक्ता मौजूद थे.
शिक्षा विभाग को फटकार : कोर्ट ने 108 अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षकों बहाली नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और जस्टिस समरेंद्र प्रताप सिंह की कोर्ट ने कहा िक शिक्षा िवभाग नियमावली में भी विफल होती है तो विभागीय सचिव को खुद आकर जवाब देना होगा.
बलिराजगढ की खुदाई रोकने पर नोटिस : कोर्ट ने मधुबनी के बलिराजगढ की खुदाई रोकने को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने सुनील कर्ण की याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय तथा पुरातात्विक से जुड़े मंत्रालय को नोटिस जारी किया है.
कोर्ट ने 25 अप्रैल तक इस मामले में दोनों विभागाें को जवाब देने को कहा है. कोर्ट ने यह बताने को कहा है कि जब बलिराजगढ में पुरातात्विक से जुड़े शिलालेख और अन्य शिला मिला और आगे की खुदाई के लिए राज्य सरकार ने इचछा भी जतायी थी, इसके बावजूद केंद्र सरकार ने तीसरी बार खुदाई पर रोक लगा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement