17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप के लिए छह उम्मीदवारों ने भरा परचा

बाढ़ : अनुमंडल कार्यालय में चौथे दिन छह उम्मीदवारों ने जिला परिषद पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. बेलछी जिला परिषद के लिए अनूप पासवान व संजय रविदास ने नामांकन किया. बख्तियारपुर पूर्वी सीट के लिए अनिल कुमार व राजदेव चौधरी ने परचा भरा. वहीं बख्तियारपुर पश्चिमी जिला परिषद […]

बाढ़ : अनुमंडल कार्यालय में चौथे दिन छह उम्मीदवारों ने जिला परिषद पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. बेलछी जिला परिषद के लिए अनूप पासवान व संजय रविदास ने नामांकन किया. बख्तियारपुर पूर्वी सीट के लिए अनिल कुमार व राजदेव चौधरी ने परचा भरा. वहीं बख्तियारपुर पश्चिमी जिला परिषद के लिए पुनम कुमारी व रूणी देवी ने नामांकन किया.
जिला परिषद के लिए दस ने भरा परचा : पटना सिटी. अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद सदस्यों के नामांकन में अंतिम दिन सोमवार को 10 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. एसडीओ व निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि फतुहा से सुजीत सिंह व अखिलेश ठाकुर ने, खुसरूपुर से बेबी देवी, चिंता देवी व मांडवी कुमारी व दनियावां प्रखंड से पांच शारदा देवी, रीता देवी, हेमंती देवी, लक्ष्मिनियां देवी व प्रमीला देवी ने अपना परचा दाखिल किया है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि पटना सदर में सात अप्रैल व इन तीनों प्रखंड में नौ अप्रैल तक नाम की वापसी होगी.
जिला परिषद पद के लिए अंतिम दिन पांच ने किया नामांकन : मसौढ़ी . नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को जिला परिषद पद के लिए मसौढ़ी मध्य भाग 20 से कुल पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
इनमे विजय कुमार , संजय कुमार , उपेंद्र सिंह , सुमन कुमारी और नगीना सिंह शामिल हैं. इस प्रकार मसौढ़ी भाग 20 से कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा है. आगामी सात मार्च को प्रत्याशियों के आवेदनों की समीक्षा और नौ मार्च को नाम वापसी की तारीख तय की गयी है.
अंतिम दिन नौबतपुर जिपस के लिए एक व बिहटा से सात प्रत्याशियों ने भरा परचा : दानापुर. पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को जिपस से नौबतपुर उत्तरी से एक और बिहटा दक्षिणी पूर्वी से सात प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया़ श्री प्रसाद ने बताया कि नौबतपुर उत्तरी जिपस से अंजनी देवी व बिहटा दक्षिणी पूर्वी से दिनेश रजक, सुंदर प्रकाश, सुनील कुमार, पप्पू पासवान, राज मोहन पासवान , ओंकार पासवान व रिंकू देवी ने परचा दाखिल किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें