Advertisement
पटना के तीन अफसरों को छोड़ कर शेष सभी की संपत्ति देख सकते हैं वेबसाइट पर
पटना : पटना जिले में तैनात पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी संपत्ति घोषित कर दी है. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, आइजी कुंदन कृष्णन व डीएम पटना संजय कुमार अग्रवाल को छोड़ कर पटना जिले के तमाम पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर […]
पटना : पटना जिले में तैनात पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी संपत्ति घोषित कर दी है. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, आइजी कुंदन कृष्णन व डीएम पटना संजय कुमार अग्रवाल को छोड़ कर पटना जिले के तमाम पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. पटना जिले के अधिकृत वेबसाइट पर इसका लिंक भी उपलब्ध है.
संपत्ति में राशि का जिक्र नहीं
संपत्ति घोषित करने वाले अधिकतर अधिकारियों ने चल-अचल संपत्ति बतायी तो है, लेकिन उसका मूल्यांकन नहीं किया है. हलफनामे के कॉलम में सिर्फ जमीन का रकबा व किस्म ही बतायी गयी है. कई लोगों ने पांच-छह साल पहले के आधार पर ही अचल संपत्ति की कीमत बतायी है. अधिकतर अधिकारियों के पास बैंकों में बैलेंस तो मौजूद है, लेकिन उनके पास अपनी गाड़ी तक नहीं है.
डीआइजी-ट्रैफिक एसपी की
बाहर भी संपत्ति : हलफनामे में अधिकारियों ने पटना से लेकर दिल्ली, नोएडा तक की अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. डीआइजी शालीन के पास दिल्ली, हरिद्वार, ग्रेटर नोएडा में तो ट्रैफिक एसपी के पास नोएडा के साथ ही भागलपुर में भी फ्लैट है. एसएसपी मनु महाराज के पास बैंक अकाउंट में जितनी राशि जमा है, उससे कई गुणा अधिक राशि का उन पर कर्ज है. सिटी एसपी इस्ट धूरत सयाली के पास न तो हाथ में नकदी है और न ही उनके पास जमीन, ज्वेलरी या कोई वाहन ही है. एसएसपी मनु महाराज के साथ ही तीनों सिटी एसपी के पास अपना कोई वाहन नहीं है. ग्रामीण एसपी ने एक मारुति 800 जबकि ट्रैफिक एसपी ने एक 1990 मॉडल की फिएट अपने पास रखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement