21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनौजी कच्छुआरा मुसहरी शराबमुक्त

फुलवारीशरीफ : संपतचक प्रखंड के कनौजी कच्छुआरा मुसहरी को पूरी तरह से शराबमुक्त घोषित कर दिया गया है. सरकार की शराबबंदी नीति के कारण यह कार्य हो पाया. जानकारी देते हुए गोपालपुर के थानेदार एसके मंडल ने बताया कि कनौजी कच्छुआरा के मुसहरी के लोगों ने अपने हाथ से शराब की अवैध भट्ठियों को ध्वस्त […]

फुलवारीशरीफ : संपतचक प्रखंड के कनौजी कच्छुआरा मुसहरी को पूरी तरह से शराबमुक्त घोषित कर दिया गया है.
सरकार की शराबबंदी नीति के कारण यह कार्य हो पाया. जानकारी देते हुए गोपालपुर के थानेदार एसके मंडल ने बताया कि कनौजी कच्छुआरा के मुसहरी के लोगों ने अपने हाथ से शराब की अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया और अवैध शराब बनाने और न ही पीने की शपथ ली.
शराबमुक्त गांव बना सुल्तानपुर
फतुहा. प्रखंड के सुल्तानपुर गांव में प्रतिज्ञा महिला जीविका ग्राम संगठन द्वारा निरंतर अभियान चलाकर उक्त गांव को शराबमुक्त गांव बनाया गया है. शुक्रवार को ग्राम संगठन द्वारा बीडीओ राकेश कुमार की उपस्थिति में शराबमुक्त गांव घोषित किया गया. इसके बाद पूरे गांव में एक जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर बीडीओ राकेश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने शराब नहीं पीने का जो संकल्प लिया है वास्तव में स्वागतयोग्य पहल है.
रैली निकाली
मोकामा के घोसवरी प्रखंड में लोगों को शराब से दूर रहने और शराब न पीने को लेकर जदयू द्वारा रैली का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष प्रद्युम्मन महतो के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया. भोला स्थान से लेकर घोसवरी थाना तक रैली निकाली गयी. वहीं, नौबतपुर लख बाजार में जदयू की ओर से आयोजित मद्य निषेध अभियान में भी सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. पटना सिटी में बालक मध्य विद्यालय खाजेकलां व प्राथमिक विद्यालय मीना बाजार में बच्चों ने अभिभावकों को शराब नहीं पीने देने की शपथ ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें