Advertisement
चाचा व भतीजा की गला दबा कर हत्या
वारदात. प. बंगाल के हैं निवासी, मीठापुर में बिरयानी प्लाजा में करते थे कुक का काम पटना : जक्कनपुर के मीठापुर में बिरयानी प्लाजा में कुक का करनेवाले पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी चाचा राजकुमार (32) व भतीजा गणेश (27) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी और शव को गोपालपुर थाने के डोमनचक […]
वारदात. प. बंगाल के हैं निवासी, मीठापुर में बिरयानी प्लाजा में करते थे कुक का काम
पटना : जक्कनपुर के मीठापुर में बिरयानी प्लाजा में कुक का करनेवाले पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी चाचा राजकुमार (32) व भतीजा गणेश (27) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी और शव को गोपालपुर थाने के डोमनचक पुलिया के पास गड्ढे में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को बरामद किया है. शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और उन लोगों के पास से बाइक व मोबाइल गायब थे. बुधवार की सुबह उन दोनों के शव को ग्रामीणों ने देखा और फिर पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने पर गोपालपुर के साथ ही रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस पहुंची और कार्रवाई में जुट गयी. बताया जाता है कि दोनों थाना की पुलिस के बीच सीमा को लेकर भी विवाद हुआ था. हालांकि एसएसपी मनु महाराज ने किसी प्रकार के सीमा विवाद से इनकार किया और बताया कि चौकीदार के बयान पर गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी जांच की है.
तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान जारी
बताया जाता है कि मंगलवार की रात सन्नी देव, गुड्डु व रिश्तेदार मुन्ना के साथ ही राजकुमार उर्फ राजेश और गणेश बाइक से निकले थे. ये दोनों एक बाइक पर थे और वे तीनों एक बाइक पर.
एक बाइक पर तीन लोग होने के कारण मीठापुर बस स्टैंड के समीप उन लोगों की बाइक को रोक कर चेक भी किया गया. सत्यापन के बाद उन लोगों को छोड़ दिया गया. लेकिन, राजकुमार व गणेश की बाइक को पुलिस ने चेक नहीं किया और वे लोग संजय नगर रोड नंबर नौ स्थित आवास पर पहुंचे. उनके साथ रहे मुन्ना ने इस बात की पुष्टि भी की है.
सुबह में दोनों के शव मिलने के बाद यह पता चला कि उन लोगों की हत्या कर दी गयी है. लेकिन, यह सवाल उठ रहा है कि वे लोग वहां कैसे पहुंच गये या फिर किसी ने उन दोनों की हत्या करने के बाद शव को वहां फेंक दिया. इसके अलावा पुलिस इस बात की भी छानबीन में जुटी है कि बाइक उन लोगों ने संजय नगर रोड नंबर नौ में ही तो नहीं लगा दिया था और उसी के आसपास उन दोनों के साथ किसी प्रकार की घटना हुई. हालांकि इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस का अनुसंधान जारी है. वे दोनों एक साल से बिरयानी प्लाजा में काम कर रहे थे.
प्लाजा के संचालक व दो रिश्तेदार हिरासत में
बिरयानी प्लाजा के संचालक व दो रिश्तेदार को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.उन्होंने बताया कि अनुसंधान के बाद ही यह स्पष्ट हो सकता है कि घटना का कारण क्या है? एसएसपी ने बताया कि वे दोनों मंगलवार की रात में बाइक से निकले थे और बुधवार की सुबह में शव को बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया उन दोनों की हत्या गला दबा कर की गयी है.
पॉकेट में मिले कागज से हुई पहचान
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद तलाशी ली, तो उसके पॉकेट से कागजात बरामद हुआ. जिसमें बंगाली में ही बिरयानी प्लाजा के संबंध में जानकारी लिखी थी. इसके बाद बिरयानी प्लाजा के संचालक सन्नी देव से पूछताछ की गयी, तो उसने दोनों को अपने यहां कुक का काम करने की जानकारी दी. हालांकि, पुलिस हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement