Advertisement
फतुहा में दूसरे दिन 78 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
फतुहा : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव के दूसरे दिन बुधवार को 15 पंचायतों में 14 पंचायतों के लिए दूसरे दिन कुल 78 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे भरे. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पंचायत समिति पद के लिए 10 जिनमें तीन महिलाएं […]
फतुहा : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव के दूसरे दिन बुधवार को 15 पंचायतों में 14 पंचायतों के लिए दूसरे दिन कुल 78 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे भरे.
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पंचायत समिति पद के लिए 10 जिनमें तीन महिलाएं व सात पुरुष, मुखिया पद के लिए 21 जिनमें छह महिलाएं व 15 पुरुष, सरपंच के लिए सात जिनमें एक महिला व छह पुरुष, वहीं पंच पद के लिए छह जिनमें एक महिला व पांच पुरुष और वार्ड पार्षद के लिए 34 जिनमें 16 महिलाएं 18 पुरुष अभ्यर्थियों ने नामजदगी के परचे भरेे. सबसे अधिक उसफा पंचायत में कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं , मौजीपुर पंचायत में किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया.
प्रमुख उम्मीदवारों में जेठुली पंचायत से मुखिया पद के लिए सरोज देवी, रितु देवी, पंचायत समिति सदस्य के लिए रेणु देवी, मोमिंदपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए चंद्रवली प्रसाद, सरपंच पद के लिए दीपन कुमार सिंह, बाली पंचायत से मुखिया पद के लिए मुनमुन पासवान, उमेश पासवान, दिनेश रविदास, पंचायत समिति पद के लिए रणजीत कुमार, कोल्हर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए अवधेश प्रसाद, उषा देवी, सरपंच पद के लिए संस्कृति देवी, डुमरी पंचायत से मुखिया पद के लिए बेबी देवी, रिंकी देवी, पितांबरपुर पंचायत से मुखिया पदके लिए शीला देवी, पंच पद के लिए कुमारी पुष्पांजलि, मानसिंगपुर पंचायत से मुखिया के लिए चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, उसफा पंचायत के लिए मुखिया पद के राजू कुमार, सुशील साव, ललित सिह, अजीत राय, संजय राम, पंचायत समिति पद के लिए विनय शंकर जमादार, विजय कुमार, नागेंद्र साव, सुरेंद्र प्रसाद लहेरी,
सरपंच पद के लिए राजकुमार सिंह, अशोक कुमार, बासुदेव महतो, रुद्रनाथ सिंह, जैतिया पंचायत से मुखिया पद के लिए सुशीला देवी, मोहिउद्दीनपुर से मुखिया पद के लिए हरेंद्र साव, राजकुमार कुसुम, पंचायत समिति पद के लिए किरण देवी, अलावलपुर से पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रवीण सिंह, गौरीपुंदह के लिए मुखिया पद के लिए भत्तू मांझी, सरपंच के लिए बृजनंदन सिंह, रुकुनपुर पंचायत के लिए वार्ड सदस्य के लिए राकेश कुमार एवं मसाढ़ी पंचायत से मुखिया पद के लिए राकेश कुमार व महेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement