मुंगेर-लखीसराय की सेवायात्रा में साथ होंगे सांसद
पटना : करीब तीन साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एक मंच पर दिखेंगे. श्री सिंह ने शनिवार को प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि पार्टी से उनकी शिकायतें दूर हो गयी हैं.
मुख्यमंत्री की मुंगेर व लखीसराय जिलों की सेवायात्रा के दौरान वह भी साथ रहेंगे. यहां सेवायात्रा का कार्यक्रम 22 व 23 मई को है. वह पटना से मुख्यमंत्री के साथ लखीसराय व मुंगेर के लिए रवाना होंगे. पार्टी ने भले ही उन्हें निलंबनमुक्त नहीं किया है,
लेकिन बतौर सांसद सरकार ने उन्हें भी आमंत्रण भेजा है. 2009 में लोकसभा चुनाव के बाद ललन सिंह जदयू से दूर होते गये थे. 2010 के विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी नजदीकियां कांग्रेस से बनी थीं. 2011 में जदयू ने चार सांसदों को छह साल के लिए निलंबित किया था, उनमें ललन सिंह भी थे.
ललन सिंह के अलावा झंझारपुर के सांसद मंगनी लाल मंडल, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा को भी निलंबित किया गया था. फिलहाल श्री सिंह सेवायात्रा की तैयारी में लगे हैं.