15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काबा के इमाम के भाषण का हिंदी और उर्दू में किया जायेगा अनुवाद

पटना : मक्का के इमाम शेख सालेन अल तालिब गांधी मैदान में जुमे की नमाज पढ़ाने के बाद होटल मौर्या में जाकर थोड़ा आराम करेंगे. उसके बाद वे फुलवारी इमारते शरिया चले जायेंगे. वहां उनका एक घंटे का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है. वहां से लौटने के बाद शाम व देर रात की नमाज कॉन्फ्रेंस के […]

पटना : मक्का के इमाम शेख सालेन अल तालिब गांधी मैदान में जुमे की नमाज पढ़ाने के बाद होटल मौर्या में जाकर थोड़ा आराम करेंगे. उसके बाद वे फुलवारी इमारते शरिया चले जायेंगे.
वहां उनका एक घंटे का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है. वहां से लौटने के बाद शाम व देर रात की नमाज कॉन्फ्रेंस के बीच में पढ़ी जायेगी. इस दौरान उनका भाषण भी होगा, जिसका हिंदी व उर्दू में अनुवाद किया जोयगा. कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य मंत्रियों के साथ भोजन करेंगे और दो अप्रैल को वापस मक्का चले जायेंगे.
बेहद कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था
आयोजन की गंभीरता को देखते हुए आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री से मिले थे, जिसके बाद उन्होंने प्रशासनिक सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव को दिशा-निर्देश दिया है और गांधी मैदान में आइबी स्तर की सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय कमेटी बनायी गयी है. प्रशासन स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें