17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घर जले, लाखों की क्षति

सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के महिनावां में अगलगी में तीन घर पूरी तरह जल कर राख हो गये. वहीं मोकामा के मेकरा िदयारे में दो सौ बीघे में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी. मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के महिनावां में सोमवार को अचानक हुई अगलगी की घटना में तीन घर पूरी […]

सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के महिनावां में अगलगी में तीन घर पूरी तरह जल कर राख हो गये. वहीं मोकामा के मेकरा िदयारे में दो सौ बीघे में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी.
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के महिनावां में सोमवार को अचानक हुई अगलगी की घटना में तीन घर पूरी तरह से जल कर राख हो गये.
इस भयावाह आग को देखकर आसपास के लोग भी सहम उठे. जानकारी के अनुसार महिनावां, दलित टोला निवासी जगदीश पासवान के खपड़ैल घर में दोपहर को अचानक आग लग गयी. इसकी लपटे इतनी तेज थी कि पछुआ हवा ने उसकी ताकत और बढ़ा दी. बस क्या था पड़ोस के धुरखेली राम व भगवान राम के भी घर उस आग की चपेट में आ गये. देखते ही देखते तीनों घर कुछ ही घंटों में जलकर राख हो गये. आसपास के लोगों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.
सूचना मिलने के घंटो बाद पहुंची अग्निशमन ने आग से जलने के बाद बचे राख पर पानी की बौछार करते नजर आयी. इस अगलगी की घटना में लाखों की क्षति होने का अनुमान है. वहीं अग्नि पीड़ितों के बीच अब समस्या आ गयी है.
अग्नि पीड़ित लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजराने को विवश हो गये है. इधर पार्षद ललन कुमार ने अग्नि पीड़ितों से मिलकर गहरा संवेदना प्रकट किया. साथ ही पीड़ितों को हर संभव मदद करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें