पटना : स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी शिवदीप लांडे ने कर चोरी की रिपोर्ट सरकार को भेजी है. लांडे ने यह रिपोर्ट 27 सितंबर 2015 को सरकार को भेजा था. इसे लेकर आज सदन में बहस हुई. बहस में वाणिज्यकर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि लांडे द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट पूरी तरह गणितीय गणना पर अधारित है. मंत्री ने कहा कि कैमूर जिला के दुर्गावती में ओवरलोडिंग करने वाले 634 गाड़ियों पर कार्रवाई की गयी. इसी तरह से गया जिला में 12 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया जिसमें आठ हिरासत में है जबकि चार फरार चल रहे हैं. इसी तरह से शेरघाटी में 12 अभियुक्तों में 11 वेल पर हैं. मोहनिया में कुल 37 लोगों पर कार्रवाई की गयी जिसमें 36 सैप के जवान अभियुक्त हैं. सभी सैप जवान जमानत पर है.
विधानसभा में संजय सरावगी द्वारा सोमवार को पूछे गये अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में वाणिज्यकर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि सरकार न तो किसी को बचाती है और नहीं किसी को फंसाती है. कानून अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि नेता विरोधी दल और संजय सरावगी वाणिज्यकर चोरी को लेकर सहयोग करें तो सरकार कार्रवाई करेगी. इस पर भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि मंत्री जी यह बतावें कि कर चोरी में या कर चोरी रोकने में सहयोग करने में. इसके बाद श्री सरावगी ने सुझाव दिया कि दूसरे राज्य के वाहन रामगढ़ होकर रास्ता बदल लेते हैं जिसके कारण सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. इस पर मंत्री ने बताया कि सरकार इस दिशा में कार्रवाई करेगी. विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने इस बीच कपड़ा, डीजल व पेट्रोल पर बढ़े टैक्स को वापस लेने की मांग की.