17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: बचाने गया युवक भी डूबने लगा, तो स्थानीय लोगों ने बचाया, गंगा में डूबने से दो किशोर मरे

पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के महावीर घाट पर रविवार की दोपहर गंगा स्नान के दरम्यान दो अज्ञात किशोर डूब गये. हालांकि, घाट पर मौजूद लोगों ने डूब रहे किशोरों को बचाने की चेष्टा की, लेकिन सफल नहीं हो सके. इसी बीच एक युवक ने दोनों बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, लेकिन […]

पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के महावीर घाट पर रविवार की दोपहर गंगा स्नान के दरम्यान दो अज्ञात किशोर डूब गये. हालांकि, घाट पर मौजूद लोगों ने डूब रहे किशोरों को बचाने की चेष्टा की, लेकिन सफल नहीं हो सके. इसी बीच एक युवक ने दोनों बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी डूबने लगा. तट पर मौजूद लोगों ने डूब रहे युवक को बचा कर उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा. इधर, डूबे दोनों किशोरों के शवों को गोताखोरों ने निकाल लिया है.

महावीर घाट पर लगभग साढ़े 11 बजे के आसपास में ब्लू रंग के स्कूल पैंट पहने लगभग 12 वर्ष व 13 वर्ष के दो किशोर गंगा स्नान कर रहे थे. स्नान के क्रम में ही दोनों किशोर डूबने लगे. इसी बीच शोर मचने पर महावीर घाट गंगा तट पर रहनेवाले सत्येंद्र यादव का 20 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी, पर बचाने की कोशिश में मोहन भी डूबने लगा. हालांकि, तट पर नहा रहे लोगों ने मोहन को बचा लिया और उसे नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा गया.

इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने आलमगंज थाने की पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे गोताखोर राजेंद्र सहनी व पुलिस को स्थानीय लोगों ने एक किशोर के डूबने की बात कही. जब गोताखोर ने गंगा में डूबे किशोर के शव को तलाशने का काम शुरू किया, तो लगभग तीन घंटे बाद एक साथ दोनों डूबे किशोरों का शव मिला. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि दोनों किशोरों की पहचान नहीं हो सकी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि डूबे किशोरों के परिजनों की तलाश की जा रही है. बताते चलें कि गत दिनों गंगा में इंटर के परीक्षार्थी जक्कनपुर निवासी दो छात्र डूब गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें