25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिन्दी व पत्रकारिता विभाग में अब बेमियादी तालाबंदी

पटना : हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग में शुक्रवार को तीसरे दिन भी तालाबंदी जारी रही. कामकाज पूरी तरह ठप रहा. साथ ही शुक्रवार को अनिश्चितकालीन तालेबंदी का ऐलान भी किया गया. आंदोलन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे. प्रो मटुकनाथ को बर्खास्त करो, आंतरिक परीक्षा में भेदभाव नहीं सहेंगे, पत्रकारिता के सभी छात्रों को […]

पटना : हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग में शुक्रवार को तीसरे दिन भी तालाबंदी जारी रही. कामकाज पूरी तरह ठप रहा. साथ ही शुक्रवार को अनिश्चितकालीन तालेबंदी का ऐलान भी किया गया. आंदोलन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे.

प्रो मटुकनाथ को बर्खास्त करो, आंतरिक परीक्षा में भेदभाव नहीं सहेंगे, पत्रकारिता के सभी छात्रों को परीक्षा फाॅर्म भरने देना होगा, छात्रों का मानसिक शोषण करना बंद करो आदि नारे लगते रहे. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विभाग से विश्वविद्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला. विश्वविद्यालय का गेट बंद रहने से छात्र आक्रोशित हो गये. प्रॉक्टर की मध्यस्थता से गेट खुला एवं वार्ता हुई. छात्राओं ने मटुकनाथ पर मनमानी एवं अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया एवं बर्खास्तगी की मांग की. पूरे मामले को लेकर प्रॉक्टर को लिखित आवेदन भी दिया गया.

प्रॉक्टर ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से जांच कमेटी गठित की जायेगी. उधर आइसा पीयू अध्यक्ष तारिक अनवर एवं जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि छात्रों को जानबुझ कर कम नंबर दिये जा रहे हैं एवं परीक्षा देने से वंचित किया जा रहा है. मौके पर आजाद चांद, अखिलेश यादव, सूरज चौरसिया, अमित सिंह, निर्भय, सुभाष, पुष्पेश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें