21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिम समुदाय ने करारा जवाब दिया: मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 17 मार्च को देश मुसलिम समुदाय ने वतन और अमन के दुश्मनों को करार जवाब दिया. मुंबई की मशहूर माहिम दरगाह में न केवल तिरंगा फहराया गया, बल्कि भारत माता की जय के नारे भी लगे. दरगाह के 603 वें उर्स पर […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 17 मार्च को देश मुसलिम समुदाय ने वतन और अमन के दुश्मनों को करार जवाब दिया. मुंबई की मशहूर माहिम दरगाह में न केवल तिरंगा फहराया गया, बल्कि भारत माता की जय के नारे भी लगे.

दरगाह के 603 वें उर्स पर पहली बार देश का झंडा लहराया गया. दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड सूफी फोरम में भी भारत माता की जय के नारे लगे. सूफी फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तकरीर का उस वक्त जोरदार स्वागत हुआए जब उन्होंने कहा कि अल्लाह के 99 नामों में से किसी भी नाम का वास्ता हिंसा से नहीं है.

मुंबई और दिल्ली से मिले संकेत नकली सेक्युलरज्मि की वैचारिक पराजय का परचम है. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि बिहार की दो जेलों से संबंधित तस्वीरें सावर्जनिक हुईं. वहीं, दूसरी ओर विप में विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी के लिए केंद्र सरकार कोजिम्मेवार ठहराने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें