नवादा : बिहार के नवादा जिले में एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले एक सरकारी बालिका मध्य विद्यालय के प्राचार्य को आज गिरफ्तार किया गया. इसके पूर्व छात्राओं और उनके अभिभावकों ने प्राचार्य की बुरी तरह पिटाई कर दी. नगर थाना के निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी प्राचार्य मथुरा यादव से पूछताछ की जा रही तथा पीड़ित छात्रा का बयान महिला थाना द्वारा रिकार्ड किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को मथुरा यादव के स्कूल के 8वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने पर उसने अपने घर में इसकी शिकायत की थी.
प्राचार्य की इस हरकत से गुस्साये पीड़ित छात्रा के अभिभावक और स्थानीय लोगों ने उक्त स्कूल की अन्य छात्राओं के साथ मिलकर स्कूल परिसर में घसीटते हुए पिटाई की.
अपनी जान बचाने के लिए प्राचार्य द्वारा भागने का प्रयास करने पर गुस्साए छात्राओं और अभिभावकों ने उन्हें खदेड़कर उनकी चप्पल और जूते से पिटाई की. भीड़ ने स्कूूल में तोड़फोड़ भी की. बाद में घटनास्थल पहुंची पुलिस ने आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार किया.