Advertisement
19 व 20 मार्च को बिहार पर बादलों का डेरा
पटना : 19 और 20 मार्च को बिहार के आसमान पर फिर से बादल छाएंगे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार को कश्मीर तक पहुंच जायेगा और 18 की देर रात तक वह बिहार में प्रवेश करेगा. इस कारण से अगले दो दिनों तक आसमान में बादल रहेंगे. इसके बावजूद पटना में बारिश की […]
पटना : 19 और 20 मार्च को बिहार के आसमान पर फिर से बादल छाएंगे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार को कश्मीर तक पहुंच जायेगा और 18 की देर रात तक वह बिहार में प्रवेश करेगा. इस कारण से अगले दो दिनों तक आसमान में बादल रहेंगे. इसके बावजूद पटना में बारिश की आशंका कम है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व भी पश्चिमी विक्षोभ व स्थानीय दबाव के कारण राज्य में तीन दिनों तक बादल छाये रहे थे और कहीं-कहीं तेज बारिश भी हुई थी.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ अगर बीच में अपने रास्ते से भटकता है, तो बिहार पर उसका कम प्रभाव पड़ेगा. अभी जो स्थिति है उसके मुताबिक झारखंड से सटे बिहार के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि पटना सहित राज्य के अन्य इलाकों में बादल छायेंगे.
मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि ने बताया कि अभी मौसम सामान्य है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण से 19 और 20 मार्च को बिहार के आसमान पर बादल छाने की संभावना है. दोनों दिन मौसम ठंडा रहेगा और धूप आती-जाती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement