Advertisement
फुलवारीशरीफ में पांचवें दिन 321 नामांकन
फुलवारीशरीफ : प्रखंड में पांचवें दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 321 लोग ढोल- बाजे के साथ नामांकन स्थल फुलवारीशरीफ मिडिल स्कूल पहुंचे . इन लोगों ने निर्वाची अधिकारी शमशीर मल्लिक के समक्ष अपने-अपने परचे भरे. मुखिया के लिए 50 , सरपंच 23 , पंचायत समिति 32, वार्ड सदस्य 164 और पंच के लिए […]
फुलवारीशरीफ : प्रखंड में पांचवें दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 321 लोग ढोल- बाजे के साथ नामांकन स्थल फुलवारीशरीफ मिडिल स्कूल पहुंचे . इन लोगों ने निर्वाची अधिकारी शमशीर मल्लिक के समक्ष अपने-अपने परचे भरे. मुखिया के लिए 50 , सरपंच 23 , पंचायत समिति 32, वार्ड सदस्य 164 और पंच के लिए 52 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
इसमें नोहसा से मुखिया के लिए पांचवें दिन कोई नामांकन करने नहीं आया, जबकि सरपंच व पंच के लिए तीन–तीन ,पंचायत समिति के लिए एक व वाद सदस्य के लिए पांच नामांकन हुआ.
मैनपुर अंदा पंचायत में मुखिया और सरपंच के लिए दो–दो और पंचायत समिति सदस्य के लिए पांच , ग्राम सदस्य के लिए ग्यारह व पंच के लिए तीन ,सोरमपुर में मुखिया के लिए तीन , वार्ड सदस्य के लिए चौदह , पंच के लिए सात , सरपंच और पंचायत समिति सदस्य के लिए चार–चार नामांकन हुए. कुरथौल पंचायत से मुखिया के लिए नौ ,पंचायत समिति के लिए चार,वार्ड सदस्य के लिए दस ,पंच के लिए तीन , सरपंच के लिए दो, आलमपुर गोनपुरा से मुखिया के लिए चार , सरपंच और पंचायत समिति सदस्य के लिए एक–एक , ग्राम सदस्य आठ , पंच के लिए छह , भुसौला दानापुर से मुखिया के लिए तीन , पंचायत समिति के लिए दो , सरपंच के लिए एक , ग्राम सदस्य आठ , रामपुर फरीदपुर पंचायत से मुखिया और सरपंच के लिए एक- एक , ग्राम (वार्ड) सदस्य दस, जबकि पंच के लिए आठ ने परचे दाखिल किये. कोरियावां से मुखिया और सरपंच के लिए दो–दो, पंचायत समिति के लिए छह , वार्ड सदस्य तेरह , पंच के लिए नौ , चिलबिली से मुखिया के लिए तीन , पंचायत समिति सदस्य और सरपंच के लिए एक- एक नामांकन, वार्ड सदस्य के लिए अठारह , पंच के लिए चार लोगों ने नामांकन दाखिल किये.
परसा से मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य व पंच के लिए एक–एक और वार्ड सदस्य के लिए छह नामांकन हुए. ढिबड़ा पंचायत से मुखिया के लिए दो , सरपंच व पंच के लिए एक–एक नामांकन , पंचायत समिति के लिए दो , वार्ड सदस्य के लिए सोलह , सकरैचा से मुखिया के लिए सात व सरपंच के लिए एक, जबकि वार्ड सदस्य के लिए सोलह व पंच के लिए चार नामांकन हुए.
सुईथा से मुखिया के लिए सात , सरपंच के लिए तीन , पंचायत समिति के लिए दो , वार्ड सदस्य बारह व पंच के लिए दो , कुरकुरी पंचायत से मुखिया के लिए छह , सरपंच और पंच के लिए एक–एक, पंचायत समिति के लिए तीन व वार्ड सदस्य के लिए तेरह उम्मीदवारों ने परचे भरे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement