Advertisement
खेती को सक्सेस ‘ब्रांड’ बनायेगी सरकार
पटना : सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि सरकार कृिष को ब्रांड बनायेगी. इसके िलए संगठित खेती को आगे बढ़ाया जायेगा. विदेशी बाजार तक उत्पाद पहुंच सके, इसके िलए प्रोडक्ट की ब्रांडिंग की जायेगी. इसी साल में मॉडल के रूप में यह योजना जमीन पर उतरेगी. हर जिले में सहकार […]
पटना : सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि सरकार कृिष को ब्रांड बनायेगी. इसके िलए संगठित खेती को आगे बढ़ाया जायेगा. विदेशी बाजार तक उत्पाद पहुंच सके, इसके िलए प्रोडक्ट की ब्रांडिंग की जायेगी. इसी साल में मॉडल के रूप में यह योजना जमीन पर उतरेगी.
हर जिले में सहकार भवन बनेगा. वे अपने विभाग के बजट कटौती प्रस्ताव पर जबाव देते हुए सदन को इसकी जानकारी दी. अबतक 11.23 एमटी धान की खरीद हो चुकी है. विपक्ष के कटौती प्रस्ताव को नामंजूर करते हुए सदन में 6 अरब 70 करोड़ 21 हजार के बजट को पारित कर दिया. सरकार के उत्तर के विरोध में विपक्ष के सदन का वाक आउट कर दिया. कटौती प्रस्ताव भाजपा के सचींद्र प्रसाद सिंह ने रखा.
सरकार संगठित खेती के साथ- साथ आर्गेनिक फार्मिंग को आगे बढ़ायेगी. कोशिश है कि राज्य के पीडीएस में जितनी चावल की जरूरत होती है वह खुद पूरा करें बचने पर दूसरे को भी चावल दें. राज्य में 80 लाख एमटी धान की उपज होती है सारे धान की खरीद हो जाये. सरकार यह विचार रखती है कि हर घर से कम से कम एक महिला और एक पुरुष सहकारिता से जुड़े. सदस्य बनाने के लिए अभियान चलेगा. अभी सहकारी संस्थाओं के 1.07 करोड़ सदस्य है जिसमें 6.54 लाख महिला सदस्य है.
10 साल पहले 36.36 लाख सदस्य थे जिसमें 2 लाख महिला थी. विभाग आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने में जुटी है. राज्य में 7.75 लाख एमटी का 4531 गोदाम का निर्माण हो चुका है. 228 पैक्स को अपना चावल मिल हो गया है. सरकार सहकारिता को बढावा देने के लिए कृतसंकल्प है. 3209 पैक्स को प्रति पैक्स 2 लाख मार्जिन मनी उर्वरक के आफ सीजन भंडारण के लिए दिया गया है. केंद्र सरकार की उपेक्षा और मैचिंग ग्रांट में कमी के चलते पिछले साल की तुलना में बजट में कटौती करना पड़ रहा है. सरकार धान खरीद से लेकर उसके मीलिंग तक के साइकिल को सवा महीने से घटाकर 15 से 15 दिन करने की दिशा में प्रयासरत है.
पैक्सों को कंप्युटरीकृत किया जाएगा. पैक्स को अध्यक्ष व प्रबंधक को ट्रेनिंग दिया जाएगा. सहकारी संस्थाओं को हाईटेक किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि समाज के बंचित लोगों तक सहकारिता पहुंचे.
राज्य की भंडारण क्षमता को बढ़ाया जायेगा. भाजपा के सचिंद्र प्रसाद सिंह ने 10 रुपये कटौती का प्रस्ताव रखा और सरकार की इस बात के लिए आलोचना की कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में कम बजट रखा. सदन में सहकारिता मंत्री जब अपनी बात रख रहे थे तो माले के सदस्यों मे बंटाइदारों के सवाल पर और भाजपा ने धान खरीद में ढिलाई बरतने और बोनस नहीं देने के सवाल विपक्ष के नेता प्रेम कुमार के नेतृत्व में सदन से वाक आउट कर गये.
चर्चा में मुंद्रिका सिंह, यादव, विजय खेमका. ललन पासवान, सिद्धार्थ, पूनम पासवान. शक्ति सिंह यादव, विद्यासागर केसरी.मेवालाल चौधरी, आनंद शंकर सिंह,नंद किशोर राय, लक्ष्मेश्वर राय, सुदामा प्रसाद, मनोज कुमार , जीतेंद्र कुमार, आदि ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement