Advertisement
199 ने किया नामांकन
पांचवां चरण . मसौढ़ी व धनरूआ में 18 तक भरे जायेंगे परचे छह पदों के लिए 2.86 लाख वोटरों को देना है वोट पटना : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए पटना जिले में शनिवार से नॉमिनेशन शुरू हो गया. मसौढ़ी और धनरुआ में सभी छह पदों के लिए कुल 199 उम्मीदवारों […]
पांचवां चरण . मसौढ़ी व धनरूआ में 18 तक भरे जायेंगे परचे
छह पदों के लिए 2.86 लाख वोटरों को देना है वोट
पटना : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए पटना जिले में शनिवार से नॉमिनेशन शुरू हो गया. मसौढ़ी और धनरुआ में सभी छह पदों के लिए कुल 199 उम्मीदवारों ने पहले दिन नामांकन दाखिल किया. मसौढ़ी से कुल 122 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.
इसमें एक जिला परिषद सदस्य की सीट से, 22-22 मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के पद पर, 7 सरपंच, 14 पंच और 56 ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर नाम दाखिल किये गये. वहीं धनरुआ में 77 पदों के लिए नॉमिनेशन किया गया. जिला परिषद सदस्य के लिए दो, मुखिया के लिए 27, पंचायत समिति सदस्य के लिए 14, सरपंच के लिए 2, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 26 और पंच के लिए 6 ने पर्चा भरा.
18 मार्च तक भरे जायेंगे पर्चे
सभी पदों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हुई थी जिसके बाद शनिवार से 18 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. दोनों प्रखंडों के 2 लाख 86 हजार से ज्यादा मतदाताओं को वोट देना है. इस दौरान उम्मीदवार जिला परिषद के सदस्य सहित मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच और वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.
नॉमिनेशन के दौरान बीडीओ और एसडीओ कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू हो गयी है. इसके कारण कोई भी उम्मीदवार नामांकन करने ना तो अपने साथ भारी भीड़ ले जा सकेंगे ना ही कोई जुलूस प्रदर्शन ही कर सकेंगे. सभी छह पदों के लिए उम्मीदवार के साथ एक ही व्यक्ति जो प्रस्तावक होंगे, वे उम्मीदवार के साथ निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति नामांकन परिसर में नहीं दाखिल हो सकते हैं.
यदि ऐसा हुआ तो यह आचार संहिता उल्लंघन के तहत मामला दर्ज होगा. जिला परिषद सदस्य पद पर नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार को संबंधित अनुमंडल कार्यालय में इआरओ के समक्ष नामांकन दाखिल करना होगा. जिप सदस्य के नामांकन के लिए इआरओ, एसडीओ ही होते हैं. इसके अलावा बाकी सभी पदों यानी मुखिया, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के लिए नामांकन बीडीओ के पास करना होगा. सभी प्रखंड में इन पदों के लिए बीडीओ निर्वाची अधिकारी होते हैं.
फतुहा में नामांकन 29 से : फतुहा. प्रखंड में पंचायत चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 29 मार्च से अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन का काम शुरू हो जायेगा.
जो सात अप्रैल तक चलेगा. वहीं नामांकन के जांच के बाद नौ अप्रैल को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. उसी दिन अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का भी वितरण कर दिया जायेगा.
यह सारी प्रक्रिया प्रखंड सभागार भवन में होगी. यह जानकारी फतुहा के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन के लिए नाम निर्देशन पत्र के अलावा शपथ पत्र, घोषणा पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित अभ्यर्थी व प्रस्तावक का नाम प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में अनिवार्य होगी. जबकि अभ्यर्थी व प्रस्तावक का उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए. वहीं विभिन्न पदों के लिए नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसमें मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति के अनारक्षित वर्ग के लिए एक हजार रुपये, आरक्षित एवं महिला वर्ग के लिए 500 रुपये पंच तथा वार्ड सदस्य के अनारक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये व आरक्षित व महिला वर्ग के लिए 125 रुपये निर्धारित किये गये हैं.
फुलवारीशरीफ. पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन के दूसरे दिन निर्वाची पदाधिकारी के सामने विभिन्न पदों के लिए 66 उम्मीदवारों ने परचा भरा. मुखिया पद के लिए 16 , सरपंच पद के लिए पांच, पंचायत समिति सदस्य के लिए 15, वार्ड सदस्य के लिए 26 और पंच के लिए 26 उम्मीदवारोंने परचा भरा .
रामपुर फरीदपुर पंचायत मुखिया के लिए दो ,पंचायत समिति सदस्य के लिए दो, सूइथा पंचायत मुखिया पद के लिए दो , ढिबरा पंचायत मुखिया एक पद , चिलबिलि पंचायत मुखिया एक पद के लिए परचा भरा.
कुरकरी पंचायत से मुखिया ,सरपंच और पंचायत समिति सदस्य के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ. नोहसा पंचायत से सरपंच पद के लिए एक , और तीन पंचायत समिति सदस्य ,कोरियावां पंचायत के लिए दो पंचायत समिति सदस्य के लिए परचा भरा. मैनपुर अंदा पंचायत के लिए मुखिया पद के लिए तीन और पंचायत समिति सदस्य के लिए दो उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. आलमपुर गौणपुरा पंचायत के लिए एक उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्य के लिए परचा भरा.
सोरमपुर पंचायत केलिए एक उम्मीदवार ने पंचायत समिति सदस्य के लिए परचा भरा. भुसौला दानापुर पंचायत के लिए तीन उम्मीदवारों ने मुखिया पद , दो पंचायत समिति सदस्य के लिए परचा दाखिल किया. परसा पंचायत से तीन, मुखिया और दो पंचायत समिति के लिए परचा भरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement