पटना : देशव्यापी हड़ताल के पक्ष में समर्थन इकट्ठा करने को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का दो दिवसीय मत संग्रह अभियान शनिवार को संपन्न हो गया. अभियान में पूर्व मध्य रेल के 73 हजार रेलकर्मियों में से 49 हजार 620 रेलकर्मियों ने वोटिंग की, जिनमें करीब 98 फीसदी रेलकर्मी हड़ताल के पक्ष में खड़े हुए.
48 हजार 218 रेलकर्मियों ने प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में वोट दिया जबकि विपक्ष में वोट देने वाले कर्मियों की संख्या मात्र 1243 रही. मत संग्रह को लेकर पूरे जोन के स्टेशनों पर 110 स्टैटिक बूथ, जबकि 50 मोबाइल बूथ बनाये गये थे.
24 को घोषित होगा परिणाम : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने देर शाम बताया कि अभी कई जोन का परिणाम नहीं मिला है. 23 दिसंबर तक प्राप्त हुए मतों की गिनती कर 24 को परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.
फिलहाल रुझान को देखते हुए साफ है कि रेलकर्मियों ने हड़ताल के पक्ष में जबरदस्त बहुमत दिया है. बहुमत मिलते ही रेल प्रशासन को अल्टीमेटम देकर मांगों की पूर्ति होने तक रेल चक्का जाम कर दिया जायेगा.