Advertisement
किसी से पूछ कर देशभक्ति की जरूरत नहीं : संजय
पटना़ : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी नेता अपनी देश भक्ति प्रूफ करने नागपुर की दौड़ लगाते हैं. दूसरे किसी नागरिक को किसी सेपूछ कर देश भक्ति करने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से कन्हैया के साथ सरकार ने दुर्व्यवहार किया है. उसके बाद […]
पटना़ : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी नेता अपनी देश भक्ति प्रूफ करने नागपुर की दौड़ लगाते हैं. दूसरे किसी नागरिक को किसी सेपूछ कर देश भक्ति करने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से कन्हैया के साथ सरकार ने दुर्व्यवहार किया है. उसके बाद कानून ने कन्हैया को जमानत दी है. ये एक तमाचा है सरकार और दिल्ली पुलिस के गाल पर. भाजपा नेता सुशील मोदी को तो कन्हैया से माफी मांगनी चाहिए.
जिस तरह से कन्हैया को पूरी केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस और भाजपा के नेता देशद्रोही साबित करने पर लगे हैं, उन्हें कोर्ट ने आइना दिखा दिया है. देश में अपनी बात कहने का हक संविधान से मिला हुआ है और कन्हैया कहीं भी दोषी नहीं है. ये एक फर्जी वीडियो के जरिये कन्हैया को फंसाया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी जब भी एक सवर्ण के लड़के को आगे बढ़ते हुए देखते हैं, उनके शरीर में करंट दौड़ने लगता है.
चाहे वो सवर्ण कन्हैया जैसा गरीब ही क्यों ना हो? सुशील मोदी जो काम अपनी पार्टी भाजपा में करते रहे हैं, वही काम बिहार के साथ कर रहे हैं. बेगूसराय के छात्र कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार की नींद हराम कर दी है. कन्हैया ने केंद्र सरकार की सच्चाई को सामने लाने का काम किया है और इसी के बाद भाजपा, आरएसएस कन्हैया के खिलाफ हो गये और साजिश करने लगे.
उन्होंने कहा कि देश भक्ति का सर्टिफिकेट भाजपा और आरएसएस को बांटने का टेंडर किसने दे दिया है. केंद्र सरकार अपने दो साल के शासन काल में अपनी रणनीतियों में फेल हो रही है, तो नया मुद्दा देश भक्ति का लेकर लोगों का ध्यान भटका रही है. भाजपा पहले लव जेहाद, राम मंदिर, घर वापसी, गौमांस और अब देशभक्ति के जरिए देश को बांटना चाहती हैं. कन्हैया एक आज़ाद देश भारत का आज़ाद नागरिक है और उसे जन्म के साथ ही देश भक्ति का सर्टिफिकेट मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement