Advertisement
दो किशोर गंगा में डूबे
हादसा. सोनपुर इंड पर गंगा नदी में नहाते समय हुई घटना कालीघाट से गंगा नदी के उस पार नाव पर चार लड़के गये थे. नहाते समय दो डूब गये और दो को बचा लिया गया. शव देर रात तक नहीं मिले. पटना : गंगा नदी में नहाने गये दो किशोर डूब गये, जबकि दो अन्य […]
हादसा. सोनपुर इंड पर गंगा नदी में नहाते समय हुई घटना
कालीघाट से गंगा नदी के उस पार नाव पर चार लड़के गये थे. नहाते समय दो डूब गये और दो को बचा लिया गया. शव देर रात तक नहीं मिले.
पटना : गंगा नदी में नहाने गये दो किशोर डूब गये, जबकि दो अन्य साथियों को नाविकों ने डूबने से बचा लिया. जान बचने के बाद दोनों वापस घर आये और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
एक ही मुहल्ले के मोहम्मद आदिल (12) और मोहम्मद आसिफ (13) के डूब जाने की खबर से पीरबहोर इलाके का लालबाग मोहल्ला गमगीन हो गया. दोनों के परिजन कालीघाट पहुंचे. इसके बाद लोगों का भारी हुजूम घाट पर पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में देर रात तक गंगा में दाेनों की छानबीन होती रही. नाविकों की मदद ली गयी, लेकिन दोनों का पता नहीं चला. अब रविवार को एसडीआरएफ की टीम दोनों किशोरों की तलाश करेगी.
रोज जाते थे दोनों काली घाट
दरअसल लालबाग के रहनेवाले पप्पू जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. उनका बेटा आसिफ सातवीं में पढ़ता था, जबकि पड़ोस में ही रहनेवाले मोहम्मद मुस्तकीम गाड़ी ड्राइवर हैं.
उनका बेटा आदिल छठी कक्षा में पढ़ाई करता था. दोनों मोहल्ले के ही दो अन्य लड़कों के साथ शनिवार की शाम चार बजे कालीघाट गये थे. यहां से चार लोग नाव पकड़ कर नदी के उस पार सोनपुर क्षेत्र में गये और वहां नदी में नहाने लगे. इस दौरान आसिफ व आदिल और उसके दोनों साथी नदी में डूबने लगे. इस दौरान शोर मचाने पर वहां मौजूद नाविकों ने उनको बचाने की कोशिश की. इससे दो को किसी तरह से बचाया गया, लेकिन आसिफ व आदिल डूब गये. मोहम्मद आसिफ और आदिल अक्सर कालीघाट जाते थे.
मुहल्ले के अन्य लड़के भी वहां जाते हैं. घाट पर अक्सर देखे जाते थे. शनिवार को भी दोनों घूमने गये थे. अचानक नहाने का प्रोग्राम बन गया और सभी उस पार नदी में नहाने चले गये, जहां यह घटना हुई. पुलिस का कहना है कि दिन ढल जाने के कारण एसडीआरएफ को शनिवार को नहीं लगाया गया. रविवार की सुबह से खोजबीन की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement