Advertisement
इस बार 527 करोड़ का होगा नगर निगम का बजट
आय-व्यय. स्थायी समिति ने संशोधनों के साथ बजट को किया अनुशंसित, निगम बोर्ड की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर नगर निगम का बजट इस बार पांच करोड़ रुपये लाभ का बनाया गया है, जो कि चालू वित्त वर्ष से कम है पटना : वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए पटना नगर निगम का बजट 527 करोड़ […]
आय-व्यय. स्थायी समिति ने संशोधनों के साथ बजट को किया अनुशंसित, निगम बोर्ड की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर
नगर निगम का बजट इस बार पांच करोड़ रुपये लाभ का बनाया गया है, जो कि चालू वित्त वर्ष से कम है
पटना : वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए पटना नगर निगम का बजट 527 करोड़ रुपये का होगा. चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 60 करोड़ रुपये अधिक राशि के इस बजट में इस बार कई नयी योजनाएं शामिल हैं. मसलन, जलापूर्ति के लिए हर वार्ड में 100-100 घरों का सेंटर बना कर पेयजल की सप्लाई होगी, कूड़ा डंपिंग सेंटर बेहतर बनेगा,हर वार्ड में पार्षद लोगों को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक के साथ जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन कर सकेंगे.
वहीं, बजट में फायदे के मद में कटौती होगी. फायदा चालू साल के 22 करोड़ रुपये से घट कर पांच करोड़ रुपये पर आ जायेगा. यानी 527 करोड़ में से 522 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में संशोधनों के साथ बजट को निगम बोर्ड को अनुशंसित कर दिया गया है.
अब 31 मार्च के पहले निगम बोर्ड की बैठक में बजट को अंतिम तौर पर पास कर नगर विकास विभाग के पास भेज दिया जायेगा. बैठक के बाद मेयर ने बताया कि नये साल के बजट में सभी नागरिक सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. इसी के मद्देनजर बजट को संसोधनों के बाद अनुशंसित कर निगम बोर्ड को भेजा जायेगा. दस दिनों के भीतर बजट पेश हो जायेगा.
योजना मद में 135 करोड़ रुपये
बजट में योजना मद में सर्वाधिक 135 करोड़ रुपये दिये गये हैं. इससे निगम में विकास के काम होंगे. हर घर में नल का पानी पहुंचाने पर खास फोकस है. इसके तहत हर वार्ड में आवंटित दो-दो चापाकलों का सबमर्सिबल बोरिंग बनाया जायेगा. इस बोरिंग से सौ-सौ घर चयनित कर वहां सीधे जलापूर्ति का प्रावधान किया गया है.
इसके तहत वार्ड के सभी घरों में पानी सप्लाई होगी. जवाहर लाल नेहरू शहरी विकास मिशन की राशि से पुराने पाइपों को भी बदला जायेगा. विकास के लिए हर वार्ड में एक-एक करोड़ रुपये और दिये जायेंगे. यानी हर साल अतिरिक्त पौने दो करोड़ रुपये हरेक वार्ड को अपनी योजनाओं पर काम करने के लिए मिलेंगे.
होल्डिंग टैक्स के टारगेट में की गयी बढ़ोतरी
नये साल में होल्डिंग टैक्स के टारगेट में बढ़ोतरी की गयी है. यह 72 करोड़ से बढ़ा कर 75 करोड़ रुपये हो गया है. चालू वित्तीय वर्ष में आधे से भी कम यानी 37 करोड़ रुपये की वसूली होने का अनुमान है.
एक-एक करोड़ की लागत से बनेंगे चार जिम
शहर में 15 करोड़ की राशि से एक शॉपिंग मॉल बनाया जायेगा. इसके साथ ही एक-एक करोड़ की लागत से चार अत्याधुनिक मल्टी जिम भी बनेंगे. नये वित्तीय वर्ष में चारों अंचलों में निगम की जमीन पर मल्टी जिम बनाये जायेंगे. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए मुख्य सड़कों पर लैंप पोस्ट लगाये जायेंगे. इसके अलावा निगम के हरेक अंचल में गाड़ी सर्विस सेंटर बनाया जायेगा.
अब छोटे नालों की सफाई
नाला उड़ाही के नियमों में बड़ा फेरबदल करते हुए यह तय किया गया है कि अब छोटे नालों की भी साफ सफाई होगी. इसके अलावा कूड़ा डंपिंग यार्ड को अब थोड़ा और व्यवस्थित किया जायेगा. बड़े शहरों के अनुरूप डंपिंग सेंटर ऊपर तक ढंके होंगे और बदबू नहीं आये इसका भी प्रबंध किया जायेगा. वाहन खरीद के लिए भी राशि में भी बढ़ोतरी की गयी है.
बेंच मार्क तय कर मिलेगी राशि
बजट में इस बार बेंच मार्क का ख्याल रखते हुए राशि आवंटित होगी. 14 वें वित्त अायोग में दी जाने वाली राशि तभी मिलेगी, जब शहर में सिवरेज, ड्रेनेज, सफाई, जलापूर्ति आदि के तय मानकों के अनुरूप परफॉरमेंस होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement